रामपुर: मसवासी और शाहबाद में हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत
मौत के बाद तीनों युवकों के परिजनों में मचा कोहराम
शाहबाद/मसवासी, अमृत विचार। मसवासी और शाहबाद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। मौत के बाद तीनों के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
शाहबाद के परोता ऊंचागांव रोड पर मंगलवार देर रात घरमपुर गांव से लकड़ी भरकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे तालिकाबाद के मझरा गांव निवासी सौरव (22) अचानक नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही सौरव ट्राली के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने शव को सीएचसी पहुंचाया। जहां से पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। उधर गांव के ही एक युवक ने मृतक सौरव के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी। मृतक सौरव की मां ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। जबकि शाहबाद इंस्पेक्टर का कहना है कि हत्या नहीं हुई है। इस मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दो भाइयों में छोटा था सौरव
सौरव देर रात को जंगल से लकड़ी काटकर ट्रैक्ट्रर-टाली से बैठकर घर जा रहा था ट्रॉली के गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई थी। भीड़ को हटाकर एक तरफ किया था। मृतक दो बहनों से बड़ा और एक भाई से छोटा था। मौत के बाद सभी का रो- रोकर बुरा हाल है। बुधवार दोपहर के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
तेज रफ्तार कैंटर ने कार में मारी टक्कर, कार सवार की मौत
तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। घटना से युवक के परिजनों में मातम छाया हुआ है। चौकी क्षेत्र के गांव निवासी शाहरुख (30) वर्ष पुत्र आबिद हुसैन पट्टी कलां के एक स्टोन क्रॅशर पर काम करता था। मंगलवार देर रात 2 बजे शाहरुख कार से घर वापस आ रहा था। उत्तराखंड सीमा में हाईवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देख चारों ओर अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद चालक कैंटर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को काशीपुर उत्तराखंड के हायर सेंटर में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में मातम बरपा है। सुल्तानपुर पट्टी पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं कैंटर को भी कब्जे में लिया है।
पुलिस चौकी के सामने गैस वाहन ने युवक को रौंदा, मौत
पुलिस चौकी के सामने गैस सिलेंडर भरे वाहन ने युवक को रौंद दिया। उपचार को ले जाते समय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने गैस वाहन को कब्जे में लेकर मानपुर तिराहे पर खड़ा कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार दोपहर नगर निवासी युवक 27 वर्षीय वाजिद पुत्र अमीर हुसैन पुलिस चौकी के सामने से गुजर रहा था। सामने से गैस सिलेंडर भरे वाहन ने युवक को रौंद दिया। दुर्घटना देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर जमा भीड़ ने गैस सिलेंडर भरे वाहन को घेर लिया। इस बीच वाहन चालक मौका पाकर भाग गया। चौकी पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने गैस सिलेंडर भरे वाहन को कब्जे में लेकर मानपुर तिराहे पर खड़ा कराया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध आतंकवादियों के शव ले जा रही एंबुलेंस सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त