कासगंज : मारपीट से आहत युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, परिवार में कोहराम

कासगंज : मारपीट से आहत युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान

कासगंज, अमृत विचार। नामजद युवक ने गांव के ही एक युवक की पिटाई कर दी। जिससे आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने गांव के ही युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

गांव ताखरु निवासी ओमपाल के घर में उस वक्त कोहराम मच गया, जब उनके 20 वर्षीय पुत्र विपिन ने मंगलवार की शाम सात बजे खेत में खडे पापड के पेड पर जाकर फांसी का फंदा गले में डालकर लटका हुआ देखा। परिजनों ने आनन फानन में उसे फंदे से उतार कर कलावती हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की चाची संगीता ने बताया शाम के छह बजे घर पर आकर बताया कि उसे लुक्का उर्फ सतीश ने मारा पीटा है। मेरी बेइज्जती हुई है। आत्महत्या करने जा रहा हूं, क्योंकि वह शराब का आदी था। इसलिए परिजनों ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। कुछ देर बाद उसने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर लटक कर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि विपिन नाम के युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने गांव के ही युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।