लखीमपुर खीरी : नशे में धुत जेई ने की अभद्रता, धरने पर बैठे चतुर्थ श्रेणी विद्युत कर्मी

कर्मचारियों की मांग जेई मांगे माफी

लखीमपुर खीरी : नशे में धुत जेई ने की अभद्रता, धरने पर बैठे चतुर्थ श्रेणी विद्युत कर्मी

सिंगाही/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पॉवर हाउस के जेई पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मी बुधवार को धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक जेई माफी नहीं मांगते तब तक धरना जारी रहेगा।

सिंगाही पावर हाउस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने जेई रोहितांश शर्मा पर अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरो लगाया है। इसके विरोध में सभी चतुर्थश्रेणी कर्मचारी पावर हाउस परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि रोहतांश शर्मा शराब के नशे में धुत होकर दोपहर करीब दो बजे पावर हाउस आए और मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मी से गाली गलौज करने लगे। इससे आहत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना देना शुरू कर दिया है। इन कर्मचारियों का कहना है कि जब तक जेई माफी नहीं मांगते तब तक काम नहीं होगा। बुधवार को धरने पर पवन कुमार, अनिल कुमार, सैफ अली, अमरनाथ, किशन कुमार,मुनेंद्र प्रताप सिंह, उमेश कुमार, राहुल कुमार, नितेश कुमार, अनवर खान, जय सिंह आदि मौजूद रहे।

ओटीएस को लेकर बिजली कर्मियों और जेई में कुछ विवाद की जानकारी मिली है। फिलहाल अभी मैं बनवीरपुर कैंप में हूं। वापस आकर दोनों पक्षों से बात कर विवाद खत्म करा दिया जाएगा। -एसके रावत, एसडीओ मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड, सिंगाही खीरी

ताजा समाचार