कानपुर में पांच चौकी प्रभारियों को हटाकर नए को मिली तैनाती: कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में भी हुआ बदलाव
कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट के दक्षिण जोन के पांच चौकी प्रभारियों को हटाकर नए दरोगाओं को तैनाती दी गई है। साथ ही कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। गोविंदनगर थाने की रेलवे कालोनी के चौकी प्रभारी पवन कुमार को बर्रा और मिल्क बोर्ड चौकी प्रभारी दीपक कुमार को बिधनू थाने भेजा गया है।
घाटमपुर थाने की नंदना चौकी प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा को साढ़ थाना और सजेती थाने के बीबीपुर चौकी प्रभारी धवल प्रतोष को जूही थाने भेजा गया है। रेउना थाने के चौकी प्रभारी चन्द्र प्रकाश मिश्रा को पुलिस लाइन भेजा गया है।
बाबूपुरवा चौकी प्रभारी रहे मोहित राणा को गोविंद नगर थाने की मिल्क बोर्ड चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन से दरोगा प्रेम कुमार को चौकी प्रभारी रेउना बनाया गया है। सेन पश्चिम पारा थाने के दरोगा जितन्द्र कुमार को बीबीपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। सुमित कुमार गौतम को नंदना चौकी प्रभारी बनाया गया है।
गोविंदनगर थाने के दरोगा कुशलबीर सिंह राठी सजेती की कुआं खेड़ा और दीपक कुमार चौधरी बाबूपुरवा चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। गोविंदनगर के दरोगा धन सिंह को रेलवे कालोनी का चौकी प्रभारी बनाया गया है।