कानपुर में तीन तलाक देकर बीवी को घर से निकाला: महिला बोली- कार को लेकर करते प्रताड़ित
पति समेत छह ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति समेत छह ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ईदगाह निवासी सेवानिवृत्त दरोगा मोहीउद्दीन ने बताया कि बेटी आफरीन का निकाह एक अप्रैल 2021 को झांसी में मऊरानीपुर निवासी मोहम्मद साहब से किया था। शादी में उन्होंने 25 लाख रुपये खर्च किया था।
आरोप है कि शादी के बाद सास रुखसाना बेगम और ननद सबा निहाल, सैफाली आदि कार और अन्य दहेज की मांग को लेकर बेटी को आए दिन प्रताड़ित करते थे। इस पर उन्होंने बीती दो मार्च को नई कार दी, तो ससुरालीजनों ने आपत्ति जताई कि कार उनके नाम पर निकलवाकर क्यों नहीं दी।
मोहीउद्दीन के मुताबिक उन्होंने कहा कि कार फाइनेंस करवाई है, पूरी किश्तें अदा होते ही उनके नाम करवा देंगे। लेकिन दहेज प्रताड़ना बंद नहीं हुई तो उन्होंने 10 लाख नकद दिए। इसके बाद साहब ने आफरीन को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पति व ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Australia से फोन कर Kanpur में की 1.35 लाख की ठगी: दोस्त को रकम भेजी लेकिन खाते में रुपये नहीं पहुंचे