पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर अटल घाट पर कार्यक्रम का आयोजन: कानपुर महापौर समेत पार्षदों ने यादों को किया नमन
कानपुर, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर अटल घाट पर बुधवार को महापौर प्रमिला पांडेय की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडे और नगर निगम के पार्षद गण मौजूद रहे। इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे ने अटल के चित्र पर माल्यार्पण करके उनकी यादों को नमन किया।
महापौर के पाठ करते ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी
महापौर ने अटल की मशहूर कविता 'छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता 'और 'टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी, अन्तर की चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी, हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं का पाठ किया तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
महापौर प्रमिला पांडेय बोलीं- अटल बिहारी वाजपेई विराट व्यक्तित्व के धनी थे
महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई के साथ उनकी कई व्यक्तिगत यादें जुड़ी हुई हैं। महापौर ने कहा कि वह जब भी अटल बिहारी वाजपेई से मिलती थीं, तो वह बेहद आत्मीयता से मिलते थे। महापौर ने कहा अटल बिहारी वाजपेई विराट व्यक्तित्व के धनी थे और उनके पास से कोई निराश नहीं लौटता था,... वह सभी की मदद करते थे। कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडे, पार्षद यशपाल सिंह, पार्षद पवन पांडे, पार्षद जीतू बाजपेई, पार्षद नीरज रक्सेल, पार्षद कौशल मिश्रा, पार्षद गोविंद शुक्ला समेत तीन दर्जन से ज्यादा पार्षद मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कानपुर के चमनगंज में अधेड़ को दिया धक्का...ईंट से टकराकर हुई मौत: मृतक महिला से कर रहा था गाली-गलौज, पति पर FIR दर्ज