New Year, New Rules: नए साल से महंगी हो जाएगी वाहनों की प्रदूषण जांच, पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये होगी

New Year, New Rules: नए साल से महंगी हो जाएगी वाहनों की प्रदूषण जांच, पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये होगी

लखनऊ, अमृत विचार: आगामी नये वर्ष 2025 से वाहनों की प्रदूषण जांच महंगी हो जाएंगी। सभी तरह के वाहनों की प्रदूषण जांच के शुल्क में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा रही है। नई दरों का आदेश अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी की ओर से जारी कर दिया गया है। यह आदेश एक जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगा।

आदेश के मुताबिक पेट्रोल चालित दो पहिया वाहन के लिए 65 रुपये, तिपहिया वाहन (पेट्रोल / एलपीजी/सीएनजी) के लिए 85 रुपये और चौपहिया वाहनों (पेट्रोल / एलपीजी/सीएनजी) के लिए भी 85 रुपये प्रदूषण जांच के लिए देने होंगे। डीजल से चलने वाले तिपहिया व चौपहिया वाहनों के प्रदूषण की जांच के लिए 115 रुपये देने होंगे। इस संबंध में परिवहन आयुक्त की तरफ से सभी आरटीओ व एआरटीओ को आदेश भेज दिया गया है। वाहनों की प्रदूषण की जांच न होने पर 10 हजार रुपये का चालान हो सकता है। डीजल, पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी से चलने वाले वाहनों को हर छह महीने में प्रदूषण की जांच कराना अनिवार्य होता है। लखनऊ में प्रदूषण की जांच के लिए 210 से अधिक केंद्र हैं। अभी तक पेट्रोल वाले दो पहिया वाहनों के लिए 60 रुपये, डीजल वाहनों के लिए 110 रुपये और पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी से चलने वाले तिपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 80 रुपये देने पड़ते थे।

यह भी पढ़ेः Christmas 2024: क्रिसमस पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस का रहेगी नजर, सुरक्षा खाका तैयार, CCTV से होगी निगरानी