CM योगी ने नवनियुक्त राज्यपालों को दी बधाई, पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह बने मिजोरम के नए गवर्नर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विभिन्न राज्यों के नवनियुक्त राज्यपालों को बधाई दी। आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "ओडिशा के राज्यपाल के रूप में डॉक्टर हरि बाबू कंभमपति जी को, मिजोरम के राज्यपाल के रूप में जनरल (सेवानिवृत्त) विजय कुमार सिंह जी को, केरल के राज्यपाल के रूप में श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी को, बिहार के राज्यपाल के रूप में श्री आरिफ मोहम्मद खान जी को और मणिपुर के राज्यपाल के रूप में श्री अजय कुमार भल्ला जी को नियुक्त किए जाने पर बधाई।"
आदित्यनाथ ने कहा, "आप सभी अपने-अपने राज्यों में विकास और सद्भाव को प्रेरित करते हुए दूरदर्शिता और समर्पण के साथ सेवा करें।" पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को संघर्षग्रस्त मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह मिजोरम के नए राज्यपाल हैं, जबकि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध आतंकवादियों के शव ले जा रही एंबुलेंस सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त