Lucknow News : 50 से ज्यादा खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज, फिर भी नहीं मिला हत्यारों का नामोनिशान

पीयूष हत्याकांड : घटनास्थल से 03 किलोमीटर के दायरे में खंगाले जा चुके हैं सीसीटीवी फुटेज

Lucknow News : 50 से ज्यादा खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज, फिर भी नहीं मिला हत्यारों का नामोनिशान

अमृत विचार, बीकेटी : इंटरमीडिएट के छात्र पीयूष उर्फ मानू रावत (20) की हत्या की गुत्थी पुलिस केस डायरी में ब्लाइंड मर्डर में तब्दील हो रही है। हत्यारों की तलाश में पुलिस ने घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर के दायरे तक 50 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। बावजूद इसके हत्यारों का नामोनिशान नहीं मिला। हालांकि, क्राइम ब्रांच टीम लगातार पीयूष के दोस्तों को हिरासत में लेकर उसने पूछताछ कर रही है। अब तक पीयूष की हत्या का राज बरकरार है।

 गौरतलब है कि 19 दिसम्बर को बीकेटी के भौली गांव निवासी इंटरमीडिएट के छात्र पीयूष उर्फ मानू रावत का शव एक निर्माणाधीन मकान में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीयूष की गला कसकर हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएशन के साथ ही शक के आधार पर पीयूष के दोस्तों को उठाया था, फिर भी इस हत्याकांड से पर्दा नहीं उठ सका। मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर के दायरे तक 50 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इन फुटेज में हत्यारों का नामोनिशान भी नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास बीटीएस सिस्टम से जांच की, तो किसी का भी मोबाइल ट्रैक नहीं हो सका।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हत्यारों ने साजिश के तहत पीयूष की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया है। पुलिस को चकमा देने के लिए हत्यारों ने अपने मोबाइल को कहीं अन्य स्थान पर रखकर शव को मकान निर्माणीधीन मकान में फेंक दिया था। यही वजह है कि घटनास्थल से किसी भी मोबाइल के नेटवर्क को ट्रैक कर पाना पुलिस के लिए बेहद पेंचिदा है। हालांकि, मंगलवार को पुलिस ने शक के आधार पर गांव के कुछ लोगों को उठाया है। उसने पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी नार्थ जितेंद्र दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया में पीयूष हत्याकांड एक ब्लाइंड मर्डर है। जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

यह भी पढ़ें- नाबालिक को नग्न कर पीटा, बर्थ डे पार्टी में बुलाकर पिलाया पेशाब, मासूम ने दी जान, देखें वीडियो