अमरोहा : ढांग गिरने से मिट्टी में दबीं चाची-भजीती, छात्रा की मौत
निरयाबली गांव में नहर किनारे मिट्टी खोदते समय हुआ हादसा
आदमपुर/अमरोहा, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव निरयाबली में मिट्टी लेने गई महिला और छात्रा ढांग गिरने से दब गईं। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला। लेकिन छात्रा की मौत हो गई। घायल महिला का मेरठ में उपचार चल रहा है। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
आदमपुर क्षेत्र के गांव निरयाबली में सोमवार को गांव निवासी लोकेश की पुत्री प्रियांशी, सतीश की पत्नी निर्दोष गांव के पास मध्य गंगा नहर से मिट्टी खोदने गईं थीं। जहां मिट्टी की खोदाई करते दोनों गहराई में पहुंच गईं और इस दौरान दोनों के ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गई। इसमें वे दोनों दब गईं। चींख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने मिट्टी हटाकर चाची-भतीजी को बाहर निकाला। लेकिन प्रियांशी (13) की मौत हो गई। घायल निर्दोष को आनन फानन निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि सतीश की दादी की कुछ दिनों पहले ही मौत हो गई थी। गुरुवार को तेहरवीं का कार्यक्रम है, उसी के चलते घर में लिपाई के लिए चाचा-चाची और भतीजी तीनों भैंसा बुग्गी से मध्य गंगा नहर किनारे मिट्टी लेने गए थे। प्रियांशी ढांग के अंदर खुरपे से मिट्टी खोदकर परात से बुग्गी में भरवा रही थी। मिट्टी भरी परात उठाकर प्रियांशी के चाचा सतीश बुग्गी में डालकर आ रहे थे। तभी मिट्टी की ढांग भरभराकर दोनों के ऊपर गिर गई। इससे दोनों मिट्टी में दब गईं। इसके बाद सतीश ने शोर मचाया तो आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने दो घंटे तक मेहनत कर मिट्टी से दोनों को बाहर निकाला। लेकिन प्रियांशी की जान नहीं बच सकी। प्रियांशी पांच भाई बहनों में मझली थी। वह गांव के ही पास स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 8 की छात्रा थी। अदमपुर थाना प्रभारी सुक्रणपाल राणा ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अमरोहा: चार साल तक अस्मत से खेला युवक, अब लड़की ने मांगी इच्छा मृत्यु