कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

कानपुर देहात, अमृत विचार। सट्टी थाना के शाहजहांपुर में पेट्रोल पंप के सामने टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे जा रहे ऑटो से टकरा गया। हादसे में चालक समेत आटो में सवार छह भटटा मजदूर घायल हो गए। सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कानपुर नगर के घाटमपुर कस्बे के दीवानपुरा मोहल्ला निवासी शमसाद ने बताया कि शनिवार को वह भोगनीपुर से ऑटो में सवारियां लेकर सिकंदरा के एक ईंट भट्ठे पर जा रहा था। तभी शाहजहांपुर में मुगल सड़क पर पेट्रोल पंप के पास सिकंदरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का अगला टायर फट गया। जिससे बेकाबू ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। 

हादसे में आटो सवार मध्य प्रदेश के जनपद दमोह निवासी भट्ठा मजदूर रजनीश की पत्नी संजना (45), बेटा अर्जुन (16), आजाद (14), विश्वजीत (8), बेटी हिमानी (10) व ऑटो चालक घाटमपुर निवासी शमसाद (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर ऑटो में दबे घायलों को राहगीरों ने बाहर निकाला और एंबुलेंस से राजपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉ. शिवकुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल अकबरपुर रेफर कर दिया। 

जानकारी पर सट्टी थाने से एसआई नियाज़ हैदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ऑटो सीएनजी होने की वजह से भोगनीपुर से दमकल को बुलाया। हालाकि किसी तरह का सीएनजी रिसाव न होने पर दमकल वापस चली गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष संजेश कुमार ने बताया कि ट्रक का टायर फटने से हादसा हुआ है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- सीसामऊ नाले में गिरने से बच्चे की मौत के बाद एक्शन में कानपुर नगर निगम: दूसरे दिन भी बुलडोजर से अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई जारी