Maha Kumbh 2024: महाकुंभ पर परिक्षेत्र के स्टेशनों पर रहेगी PAC, ट्रेनों में चढ़ने व उतरते समय बरती जाएगी विशेष सर्तकता

आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की प्रयागराज में भी ड्यूटी

Maha Kumbh 2024: महाकुंभ पर परिक्षेत्र के स्टेशनों पर रहेगी PAC, ट्रेनों में चढ़ने व उतरते समय बरती जाएगी विशेष सर्तकता

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ पर आपातकालीन प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों की स्टेशनों पर ड्यूटी लगेगी। श्रद्धालुओं की भीड़ पर काबू पाने और सुरक्षा के लिए एक कंपनी पीएसी, 120 पुलिस कर्मी और 60 होमगार्डों की ड्यूटी परिक्षेत्र के स्टेशनों पर लगेगी। ट्रेनों में चढ़ने व उतरते समय विशेष सर्तकता बरती जाएगी। 

रेल प्रशासन ने सेंट्रल समेत परिक्षेत्र के स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए हैं। आउटर से लेकर प्लेटफार्म तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। इसके अलावा रेलवे कर्मचारी भी शिफ्टवार ड्यूटी देंगे। श्रद्धालुओं की भीड़, प्रवेश व निकास द्वार के साथ ट्रेनों में चढ़ते व उतरते समय जवाब मददगार रहेंगे।

एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ को लेकर पीएसी जवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए जवानों व रेलवे कर्मचारियों को प्रशिक्षण किया जा रहा है। इन्हीं कर्मचारियों की ड्यूटी स्टेशनों पर लगाई जाएगी। 

जिससे ट्रेनों में चढ़ने और उतरते समय विशेष सर्तकता बरती जाए। यह आदेश डीजी आरपीएफ मनोज यादव ने लिखित में जारी किया है। ट्रेन के आने व जाने के समय विशेष एहतियात बरता जाएगा। जिससे यात्रियों में धक्कामुक्की न होने पाए। गोविंदपुरी, अनवरगंज, पनकीधाम स्टेशनों पर पर्याप्त सुरक्षा रहेगी।

ये भी पढ़ें- साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट करें तो घबराएं नहीं: फोन काटकर ब्लैकलिस्ट में डालें...इन नंबरों पर फोन कर शिकायत करें