अधिक बिल आने से परेशान उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
हल्द्वानी, अमृत विचार: विश्व बैंक परियोजना के तहत पेयजल निगम की ओर से संचालित पेयजल योजनाओं में अधिक बिल आने से परेशान हो रहे उपभोक्ताओं को जल्द ही राहत मिलने वाली है। पेयजल निगम की विश्व बैंक परियोजना के अफसरों के अनुसार विभिन्न योजनाओं में लगभग 200 ऐसे उपभोक्ता है जिनके जनवरी से मार्च तक पानी के बिल बढ़कर आए हैं। विभाग के अनुसार लूप कनेक्शन होने के कारण इन्हें अब अप्रैल माह के बिल के आधार पर हुए पेयजल खर्चे का भुगतान करना होगा।
शहर के गौजाजाली बिचली, तल्ली हल्द्वानी और कुसुमखेड़ा में विश्व बैंक परियोजना ईकाई की पेयजल निगम शाखा की ओर से तीन पेयजल योजनाओं के माध्यम से लगभग छह हजार उपभोक्ताओं को पानी पिलाया जाता है। कुछ माह पहले बिल अधिक आने की शिकायत लेकर कई लोग कार्यालय पहुंचे। इसके बाद मामले में जांच की गई तो कई उपभोक्ताओं के घरों में नई लाइन के अलावा पुरानी पेयजल लाइन भी इससे जुड़ी मिली। जाचं के दौरान लूप कनेक्शन पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने ऐसे लोगों के घरों में पुराने कनेक्शनों को हटाकर इन्हें मार्च के बाद अप्रैल माह में बिल भेजे जो कि जनवरी से मार्च तक के तीन माह के बिल से कम थे।
वहीं लगातार बढ़कर आ रहे बिलों की समस्या को देखते हुए अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए सूची बनाई है जिसमें गौजाजाली बिचली में 156, तल्ली हल्द्वानी में 16 और कुसुमखेड़ा के 12 उपभोक्ताओं के बिलों की सूची बनाई जा रही है। पेयजल निगम के सहायक अभियंता वाईएस रावत ने बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाई गई है। इन्हें अप्रैल के पेयजल खर्चे के आधार पर भुगतान करना होगा।