कानपुर में फार्मासिस्टों ने CMO ऑफिस के बाहर दिया धरना: रखी 24 सूत्रीय मांगें, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
कानपुर, अमृत विचार। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन कानपुर नगर के सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। धरने की अध्यक्षता अध्यक्ष दिलीप सिंह सचान व संचालन जिला मंत्री विवेक सिंह यादव ने किया। प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि फार्मासिस्ट की 24 सूत्रीय मांगो पर सरकार को संकारात्मक निर्णय लेते हुये आदेश जारी करने की आवश्यकता है। दिलीप सिंह सचान ने पदों के मानकीकरण पर जोर देते हुये कहा कि मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सीएचसी पर चीफ फार्मासिस्ट के 2 पद तथा फार्मासिस्ट के 3 पद अवश्य होने चाहिये।
मंत्री विवेक सिंह यादव ने पदनाम परिवर्तन तथा नुस्खा लिखे जाने का अधिकार दिये जाने की मांग पर बल देते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अन्य संवर्ग जैसे नेत्र सहायक को नेत्र परिक्षण अधिकारी, स्टाफ नर्स को नर्सिंग अधिकारी का पदनाम दे दिया गया है, तो फार्मासिस्ट का पदनाम परिवर्तित किये जाने में सरकार को कोई परेशानी नही होनी चाहिये इससे सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नही पड़ेगा।
फार्मासिस्टों की 24 सूत्रीय मांगों काे निराकरण कराने की मांग की। इसके बाद फार्मासिस्टों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा। इस दौरान प्रमुख रूप से विमल श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, अजय सिंह, केके त्रिपाठी, कुमुदनी त्रिपाठी, सीबी सचान, जेपी प्रजापति, नगेन्द्र वाजपेयी, सपना वर्मा, शैलेन्द्र सचान, मुकेश शाक्य, देवेन्द्र कुमार, आलोक सोनकर, संजीव साहु, नरेन्द्र पाण्डेय, अविनाश यादव, विनोद कनौजिया, अनिल पटेल, दिलीप मिश्रा, राजेश उत्तम व राजकपूर आदि लोग मौजूद रहे।