कल से शुरू होगा कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल, इस थीम पर होगा आधारित...सेलिब्रिटीज, लेखक व संगीतकार करेंगे शिरकत

कल से शुरू होगा कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल, इस थीम पर होगा आधारित...सेलिब्रिटीज, लेखक व संगीतकार करेंगे शिरकत

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर लिट्रेचर सोसाइटी की ओर से कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल 21 व 22 दिसंबर को गौर हरि सिंघानिया इंस्टीट्यूट में आयोजित होगा। इस उत्सव में सेलिब्रिटीज के साथ ही लेखक, संगीतकार और कई फनों के माहिर शिरकत करेंगे। डायरेक्टर अतुल पांडेय, लेखक सोपान जोशी व चित्रकार अशोक भौमिक मौजूद रहेंगे। 

यह जानकारी गुरुवार को फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ अंजलि तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन 2 दिन का होगा। कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को 1.30 बजे शायर निदा फाजली पर बनी फिल्म ‘मैं निदा’ से होगा। जिसके डायरेक्टर अतुल पांडेय दर्शकों से संवाद करेंगे। इसके बाद शाम 3 बजे फेस्टिवल की औपचारिक शुरुआत होगी। इसके बाद एक सेशन बज्मे शायरी का होगा। जिसमें कवि और शायर शिरकत करेंगे। 

पहले दिन ही ‘आम बात खास बात’ सेशन होगा। जिसमें लेखक ट्रेवलर सोपान जोशी अपनी नई किताब के साथ रूबरू होंगे। इसके बाद अभिनेता राजेंद्र गुप्ता से रोचक बातचीत होगी। पहले दिन के ही सेशन में अभिजीत घोषाल और उनका बैंड संगीतमय प्रस्तुति देंगे। उत्सव के दूसरे दिन का पहला सेशन कानपुर के लेखकों के नाम होगा। युवा कवियों को अपनी प्रतिभा का मौका देने के लिए एक ओपेन माइक सेशन आयोजित किया जा रहा है। 

इसके बाद लेखक अजय पांडेय अपनी किताबों की दुनिया से लोगों का परिचय कराएंगे। चित्रकार अशोक भौमिक भारतीय चित्रकला के सच से साहित्य-कला प्रेमियों को अवगत कराएंगे। इतिहासकार अपर्णा वैदिक के सेशन में भगत सिंह और उनके साथियों पर लिखी किताब के बारे चर्चा की जाएगी। शाम के सेशन में शायर, गीतकार आलोक श्रीवास्तव कविता पर बात करने के साथ ही शायरी से शाम को पुरसुकून बनायेंगे। कार्यक्रम में साहित्य, संगीत के साथ ही ड्रामा भी होगा। 

जिसके लिए एनएसडी से अजय कुमार आयेंगे जो लेखक विजयदान देथा की कहानी का नाट्य रूपांतरण’ बड़ा भांड सो बड़ा भांड’ पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल की थीम इस बार ‘औरतनामा’ रखी गई है। कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी के साथ सुप्रीम कोर्ट की वकील शीना तकी को उनके साहस के लिए सम्मानित भी किया जायेगा। वार्ता के दौरान डॉ. आलोक बाजपेयी, अतुल तिवारी, भावना मिश्रा , रोहित टंडन व अक्षय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में एन्टी रैबीज वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन: 230 कुत्तों का हुआ फ्री वैक्सीनेशन, महापौर ने पशु प्रेमियों को बांटे रेडियम कॉलर