शाहजहांपुर : अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर तो व्यापारियों में मचा हड़कंप

बंडा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर पंचायत से दो दिन के भीतर अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश मिलने के बाद भी जब दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो एसडीम और नायब तहसीलदार ने बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। इसके बाद व्यापारियों ने खुद ही अपना सामान सड़क से हटाना शुरू कर दिया। ऐसे में सड़कें खाली हो गईं।
बंडा नगर पंचायत की सभी सड़कों पर कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसके लिए उन्हें लगातार नोटिस दिए जा रहे थे। हाल ही में उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का वक्त भी दिया गया था, लेकिन जब दुकानदारों ने नगर पंचायत कर्मियों के निर्देश को हल्के में लिया तो एसडीम पुवायां संजय पांडेय, नायब तहसीलदार सृजित निगम और नगर पंचायत के कर्मी बुलडोजर लेकर बंडा पहुंचे और उन्होंने मुख्य चौराहे से बिलसंडा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान बुलडोजर ने कई जगह सड़कों पर लगे व्यापारियों के काउंटर, कुर्सी, मेज और होर्डिंग्स को उठा लिया और नगर पंचायत लेकर चले गए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अब व्यापारियों को इसका जुर्माना भरने के बाद भी अतिक्रमण की जगह से उठाए गए सामान को वापस किया जाएगा। फिलहाल बुलडोजर का एक्शन देखने के बाद दुकानदारों ने सड़क को खाली करना शुरू कर दिया है। अतिक्रमण होने की वजह से बंडा की सड़कों पर आए दिन घंटों जाम लगना शुरू हो चुका था, जिसकी वजह से कई बार वाहन चालकों में भी झगड़े और मारपीट हो चुकी है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान थाना प्रभारी सोनी शुक्ला के साथ पुलिस बल भी मौजूद था।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: गैर इरादतन हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत चार को आजीवन कारावास