कासगंज में सपाइयों का धरना प्रदर्शन, गृहमंत्री के इस्तीफे की उठाई मांग
कासगंज, अमृत विचार: संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर बाबा साहेब के प्रति की गई अपमान जनक बयान बाजी को लेकर सपाइयों में खासा आक्रोश है। कासगंज में सोरों गेट स्थित आंबेड़कर पार्क और पटियाली तहसील में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दिलाए जाने की मांग की।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव और पटियाली में सपा जिला पंचायत सदस्य शाहरुख राज के नेतृत्व में धरना दिया गया। विक्रम यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि भरे सदन में बाबा साहेब का अपमान किया गया है। उससे ये फिर एक बार सिद्ध हो गया है कि भाजपा आरएसएस तिरंगे के खिलाफ थे। उनके पुरखों ने अशोक चक्र का विरोध किया। संघ परिवार के लोग पहले दिन से भारत के संविधान के बजाय मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी पटियाली में धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम प्रदीप कुमार विमल को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया। जिसमें बाबा साहेब का अपमान करने वाले गृह मंत्री को इस्तीफा देने की मांग की गई। इस मौके पर पटियाली सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुहम्मद शाहिद ने कहा कि देश, प्रदेश के पिछड़े, दलित, वंचित,शोषित जनमानस को गहरा आघात पहुंचा है। भाजपा नेता संविधान विरोधी राजनीति करते हैं।
प्रवेंद्र राना, विनोद बघेल, जितेंद्र वाष्र्णेय, अभय प्रताप यादव, ओमशिव मिश्रा, रवि यादव, सुगम यादव, चाहत मियां, विरज मयंक यादव, अशोक मौर्य, अखिलेश यादव, प्रतीक लोधी, मनोज यादव, पुष्पेंद्र यादव के अलावा पटियाली में युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजेश पहलवान, देवेश यादव, रॉकी यादव, रिंकू शाक्य, अनुराग शाक्य, आदेश शाक्य, राजीव यादव, चन्दन पांडे, शीलेन्दर कश्यप, सुनील यादव,सुखराम यादव, कुंवारपाल बघेल, अरविन्द, उर्वेश यादव, डीपी. यादव, रामधुन यादव, अनुज बघेल पंकज यादव, सत्यम, अभिषेक, सिंटू यादव, अंतराम, अजय यादव, मनोज, दीपक बाबू, विकास यादव, शानबाज, शिशु पाल सूर्यवंशी, अंशुमान, अखिलेश यादव, गजेंद्र यादव, सहजाद अली, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कासगंज में ओवरलोड टेंपो पर की सख्ती, कटवाए गए पायदान...कई वाहनों के किए चालान