कानपुर में माता-पिता ने धर्म बदलने का बनाया दबाव: घर से भागा नाबालिग, अब परिजनों ने अपहरण की दर्ज कराई FIR
On
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र माता-पिता के धर्म बदलने का दबाव डालने पर नाबालिग बेटा घर से भाग गया। परिजनों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार भौंती निवासी किसान और उसकी पत्नी ने 17 वर्षीय बेटे पर ईसाई धर्म अपनाने और चर्च चलने का दबाव बनाया।
इससे परेशान होकर बेटा 14 अक्तूबर को घर से भाग गया। परिजनों ने दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला है। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश की जा रही है। जानकारी हुई है कि उस पर दूसरा धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था।