अयोध्या: 35 लाख की लागत से लगेगा नलकूप, सैकड़ों किसानों को मिलेगा लाभ
पूरा बाजार, अयोध्या, अमृत विचार। पूर्व सांसद लल्लू सिंह की ओर से सांसद निधि के तहत दिए गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत रसूलाबाद के मजरा डढवा में सरकारी नलकूप का निर्माण शुरू हो गया है। करीब 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस नलकूप से क्षेत्र के चार सौ से अधिक किसानों को सिंचाई में लाभ होगा। नलकूप का निर्माण शुरू होने से क्षेत्र के किसान खुश हैं।
ग्राम प्रधान नीरज राना ने इसके लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। प्रधान ने बताया कि पूर्व सांसद लल्लू सिंह के प्रयास से सरकारी नलकूप का निर्माण हो रहा है। इस नलकूप से मठिया, अरती, डढवा सहित सैकड़ों बीधा जमीन कि सिंचाई का साधन मिल जाएगा।
किसान बलराम दुबे, अमरदीप गौड़, राजबली निषाद, बुद्धराम निषाद, मयाराम निषाद, राममिलन निषाद, राम जी निषाद, बलिराम निषाद, काशीराम निषाद, लक्ष्मण निषाद ने बताया कि सरकारी नलकूप लग जाने से हम लोगों को सिंचाई का बेहतर साधन मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:-राहुल के खिलाफ FIR पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- इससे दिखता है कि सत्तापक्ष में हताशा किस स्तर की है