Bareilly: पिता स्मैक तस्कर...कैफे संचालक ने कर दी लड़की के साथ गलत हरकत, बेटी ने तेजाब पीकर दी जान

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार : फरीदपुर क्षेत्र में एक स्मैक तस्कर की बेटी की तेजाब पीने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी तेजाब पीने से मौत होने की पुष्टि हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एक स्मैक तस्कर की बीबी ने बताया कि उसकी सौतेली बेटी मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसी युवती के साथ कस्बे में गई थी। दो घंटे के बाद लौटने पर वह काफी परेशान थी। पूछने पर बताया कि कैफे संचालक वंश ने उसके साथ अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि उसी रात को करीब साढ़े नौ बजे आरोपी बाइक से अपने कई साथियों के साथ घर के सामने आया और गाली गलौज करने लगा। इससे किशोरी दहशत में आ गई और उसने रात में तेजाब पी लिया। बुधवार सुबह को जब कमरे में परिजन गए तो वह बेसुध अवस्था में पड़ी थी। परिजनों ने उसे बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उसने बृहस्पतिवार दोपहर के बाद दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: मेयर की युनिवर्सिटी को नोटिस, उमेश गौतम और BDA आमने-सामने...जॉकी शोरूम के विवाद ने पकड़ा तूल