महिला कांस्टेबल ने एसआई पर लगाया यौन शोषण का आरोप

महिला कांस्टेबल ने एसआई पर लगाया यौन शोषण का आरोप


नैनीताल, अमृत विचार : शहर के एक न्यायिक संस्थान में ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने एसआई पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला कांस्टेबल ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि वर्ष 2022 में वह शहर के एक न्यायिक संस्थान में ड्यूटी पर थी। जहां तैनात एसआई ने उससे नजदीकियां बढ़ा ली।

शादी की बात कहकर एसआई ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए। झांसे में आकर उसकी शादी टूटने के बाद तलाक भी हो गया। मगर अब एसआई शादी से मुकर गया है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।