Barabanki News : स्वाति सिंह बोली, सपा व कांग्रेस में चल रही तुष्टिकरण की प्रतियोगिता

Barabanki News :  स्वाति सिंह बोली, सपा व कांग्रेस में चल रही तुष्टिकरण की प्रतियोगिता

बाराबंकी, अमृत विचार : संभल में हुई हिंसा को लेकर सपा व कांग्रेस में तुष्टिकरण की प्रतियोगिता चल रही है। समाजवादी पार्टी को इसमें आगे बढ़ता देख राहुल गांधी उनसे बड़ी फोटो खिंचवाने के लिए संभल में पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। यह लोग जनता की संवेदनाओं को दरकिनार कर अपनी राजनीतिज्ञ रोटियां सेकेने में जुटे हुए हैं।

यह बातें भाजपा नेता व पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने बुधवार को देवा क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कही। संभल हिंसा पर उन्होंने कहा कि एक संवेदनशील नेता कहीं भी आग बुझाने के लिए निकलता है, न कि आग लगाने के लिए। एक ही परिवार की पार्टी के इकलौते नेता राहुल गांधी संभल मामले में तो बुझी हुई आग को भड़काना चाहते हैं। संभल दौरे पर जाने को लेकर उनकी नियत को देश की जनता समझ रही है। राहुल गांधी की संभल यात्रा पर उन्होंने आगे कहा कि वे सिर्फ फोटो खिचवाने के लिए घर से निकले थे। वे जानते थे योगी सरकार की पुलिस उन्हें आगे बढ़ने नहीं देगी।

स्वाती सिंह ने कहा कि विपक्ष की सोच हिंदू विरोधी के साथ-साथ एक समुदाय को अपने पक्ष में करने की है। स्वाती सिंह ने कहा कि जहां पर जांच के दौरान पाकिस्तान निर्मित गोलियां मिल रही हों। वहीं विपक्ष इसको देश का माहौल खराब करते हुए दूसरा रंग देने में लगा हुआ है। जबकि वहां का प्रशासन हर वक्त शांति बनाये रखने के लिए दिन-रात एक कर रहा है। वहां पर जाकर आखिर राहुल गांधी देश को क्या संदेश देना चाहते हैं। राहुल गांधी की झूठी राजनीति को जनता समझ चुकी है। आने वाले चुनाव में राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी का पत्ता जनता साफ कर देगी।

यह भी पढ़ेुं-बाराबंकी : Joint Magistrate की गाड़ी में इनोवा ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं महिला अफसर