'बेबी जॉन' के साथ बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में डेब्यू करना सपने के सच होने जैसा : प्रिया एटली 

'बेबी जॉन' के साथ बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में डेब्यू करना सपने के सच होने जैसा : प्रिया एटली 

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता प्रिया एटली का कहना है कि फिल्म 'बेबी जॉन' के साथ बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में डेब्यू करना उने लिए एक सपने के सच होने जैसा है। तमिल सिनेमा में बतौर प्रोड्यूसर दो सफल फ़िल्में 'संगिली बुंगिली कधवा थोराए' (2017) और अंधाघरम (2020) देने के बाद, पावरहाउस जोड़ी एटली और प्रिया एटली फ़िल्म 'बेबी जॉन' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। 

https://www.instagram.com/p/C-otgE7hEMv/?img_index=3

उनके बैनर 'ए फॉर एप्पल प्रोडक्शन्स' के तहत निर्मित, बहुप्रतीक्षित एक्शन फ़िल्म बेबी जॉन में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन कलीस ने किया है। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले, टीम ने एक ग्रैंड इवेंट आयोजित किया, जिसमें प्रिया एटली ने इस प्रोजेक्ट के बारे में अपनी दिल की भावनाओं को साझा किया और कहा, हम यहां आकर बहुत खुश हैं क्योंकि यह हमारे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हम अभी बच्चे हैं और यह बॉलीवुड में हमारा पहला प्रोडक्शन है। 

https://www.instagram.com/p/C-W8r8CB_E4/?img_index=3

प्रिया एटली ने मुराद खेतानी और मुख्य अभिनेता वरुण धवन को भी धन्यवाद दिया और कहा, मैं मुराद सर को धन्यवाद देना चाहूंगी। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है और उन्होंने इस प्रोजेक्ट को बहुत प्यार से संभाला है। अब वे हमारे लिए एक परिवार हैं। वरुण सर, हम पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद। प्रिया ने अपने पति एटली के लिए अपनी प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

https://www.instagram.com/p/DDWz2p8JLjB/

उन्होंने पूरी कास्ट और क्रू को भी दिल से धन्यवाद दिया, खासकर निर्देशक कलीस को, जिन्हें उन्होंने "परिवार का सदस्य" बताया। अपनी यात्रा में कलीस की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात करते हुए, प्रिया ने कहा, हमें अपने ही परिवार के सदस्य कलीस को लॉन्च करने पर गर्व है। वह हमारे लिए एक दोस्त हैं और हमारी पूरी यात्रा में हमारे साथ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor ने शेयर किया अपना Killer look, फिल्म देवा में निभाएंगे खतरनाक किरदार

ताजा समाचार

'मैं अनकंफर्टेबल हो गई...', महिला भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर प्रदर्शन के दौरान लगाए ये गंभीर आरोप
PAK vs SA: केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, जानिए क्यों? 
लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंची पुलिस, कार्यकर्ता के मौत की जांच शुरू
कानपुर में रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन हो जाएंगे खत्म: इनके बीच एक ही स्टेशन पर सहमति, यहां से यहां तक बनेगा एलिवेटेड ट्रैक
कानपुर में नाबालिग समेत छह वाहन चोर गिरफ्तार: रेकी करने के बाद करता इशारा...पलक झपकते ही साथी उड़ा देता बाइक
Bareilly: मंदिर में 40 साल से रह रहा था वाजिद, लोग बोले- पवित्र जगह पर खाता मांस और पीता शराब