लखनऊ: बकाया वेतन भुगतान के लिए मदरसा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, 8 साल से मिला रहा आश्वासन

लखनऊ: बकाया वेतन भुगतान के लिए मदरसा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, 8 साल से मिला रहा आश्वासन

लखनऊ, अमृत विचार। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के बैनर तले हजारों शिक्षकों ने बुधवार को इको गार्डन में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन देकर न्याय की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि योगी ही समस्या को हल कर सकते हैं इसलिए उनसे मिलकर अपनी व्यथा सुनाना चाहते हैं।

मदरसा शिक्षक एकता समिति के प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि वेतन न मिलने से मदरसा शिक्षक परेशान हैं। आठ वर्ष से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। मानसिक तनाव एवं बीमारियों से ग्रसित होकर 250 से अधिक शिक्षकों की मौत हो चुकी है। 

समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली ने बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक योजना का राज्य सरकार से संचालन एवं 2017-18 से अब तक के वेतन का भुगतान की मांग सरकार से लगातार की जा रही है। जिला मीडिया प्रभारी बलरामपुर राजेश यादव और पंकज मिश्रा ने कहा कि मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो विधानसभा पर आमरण अनशन और आत्मदाह के लिए मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परख्च्चे, एक ही परिरवार के पांच की मौत, 5 घायल