Kanpur में यू टर्न बने दिक्कत; दोनों ओर से आने वाले वाहन एक-दूसरे में उलझ रहे, लग रहा भीषण जाम, लोग परेशान

Kanpur में यू टर्न बने दिक्कत; दोनों ओर से आने वाले वाहन एक-दूसरे में उलझ रहे, लग रहा भीषण जाम, लोग परेशान

कानपुर, अमृत विचार। यातायात विभाग के अधिकारियों ने शहर के तमाम चौराहों पर बेरीकेडिंग करके वहां से 50 मीटर दूर यू टर्न का जो फार्मूला अपनाया है, वह ट्रैफिक के लिए गले की हड्डी बनता दिखाई दे रहा है। पहले चौराहे पर जाम लगता था और अब यू टर्न के पास जाम लग रहा है। दरअसल सड़कें संकरी हैं और वाहनों की संख्या ज्यादा। दोपहिया और चौपहिया वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। ऐसे में संकरे रास्तों पर यू टर्न के समय वाहन फंस जाते हैं। अधिकतर यू टर्न प्वाइंट पर सिपाही या होमगार्ड भी नहीं रहते। ऐसे में जाम लगा रहता है। कल्याणपुर, गुमटी समेत कई इलाकों में व्यापारी और क्षेत्रीय लोग यू टर्न खत्म करने को आंदोलन कर चुके हैं।
 
अफीमकोठी चौराहे पर समस्या

अफीमकोठी चौराहे का जाम खत्म करने के लिए चौराहे के दोनों साइड में 50-50 मीटर दूर पर यूटर्न बना दिया गया है। वहां से वाहनों को घूमकर आना पड़ रहा है। ऐसे में जो वाहन घूम रहे हैं और जो झकरकटी पुल से अफीमकोठी की ओर आ रहे है, दोनों ओर के यातायात फंस रहे हैं जिससे जूही ढाल की और जाने वाले मौड़ तक जाम लग रहा है। ये समस्या रोज की है लेकिन इसके समाधान का प्रयास नहीं हो रहा।

नरोना चौराहा पर भी ट्रैफिक फंसता

माल रोड पर नरोना चौराहा पर मेट्रो का काम चलने के कारण और जाम खत्म करने के चक्कर में व्यवस्था खराब हो गई है जिससे लोग परेशान है। यदि जुहारी देवी गल्स कालेज से नरोना चौराह्य होते हुए घंटाघर जाना है तो कोई रास्ता नहीं है। ऐसे लोगों को मरे कंपनी का आधा पुल पार करने के बाद वहां से यूटर्न लेकर सिटी सेंटर तक आना होगा और फिर र वहां से बायें मुड़कर घंटाघर जाना होगा। इसी प्रकार यदि कोई एक्सप्रेस रोड से नरौना चौराहा होते हुए मरे कंपनी पुल की ओर जाना चाहता है तो उसको 50 मीटर से अधिक चलने के बाद फूलबाग मोड़ से दाहिने यूटर्न लेकर आना होगा। यहां ट्रैफिक लोड अत्यधिक होने के कारण ट्रैफिक फसता है। 

जरीब चौकी पर रोज लगता जाम 

जरीब चौकी चौराहा पर जाम छुड़ाने के लिए बेरीकेडिंग कर दी गई है। अगर किसी को पी रोड या जरीब चौकी से सीसामऊ कोतवाली मुख्य गेट की ओर से फजलगंज चौराहा जाना है तो आपको चौराहे से 100 मीटर बायें मुड़कर यू टर्न लेना होगा। इसी यू टर्न पर अफीमकोठी की ओर से आने वाले वाहन और यू टर्न लेने वाले वाहन फसे रहते हैं जिससे जाम लगता है। यह चौराहा जीटी रोड पर है और शहर का सर्वाधिक ट्रैफिक लोड वाला है जिसपर भारी वाहनों की भारी संख्या रहती है। इस कारण यू टर्न पर आने-जाने के कारण जाम लगता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: थाने से गायब हुई केस डायरी, 11 साल बाद दरोगा पर रिपोर्ट दर्ज