Ravichandran Ashwin: आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद की घोषणा

Ravichandran Ashwin: आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद की घोषणा

ब्रिस्बेन। भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपने संन्यास लेने की घोषणा की।

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ थे। संन्यास से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए थे। इस दौरान कोहली ने उन्हें गले भी लगाया था। अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे।

अश्विन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर सभी प्रारूपों में ये मेरा आखिरी मैच था। मेरे अंदर अभी भी क्रिकेट शेष है, लेकिन वो अब मैं क्लब स्तर क्रिकेट में दिखाना चाहूंगा। मैंने क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया। रोहित और बाकी खिलाड़ियों के साथ काफी यादे है। मैं बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों का धन्यवाद करना चाहूंगा। कुछ लोगों के नाम भी लेना चाहूंगा। सभी कोच जो इस यात्रा का हिस्सा रहे। रोहित, विराट, रहाणे, जिन्होंने कई सारे कैच पकड़े और मुझे मेरे विकेटों को लेने में मदद की। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को भी धन्यवाद, मैंने उनके खिलाफ खेलना हमेशा एंजॉय किया।”

अश्विन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए है। उन्होंने 37 बार पांच विकेट और आठ बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए।

अश्विन ने 116 एकदिवसीय मैचों में 156 विकेट लिये। वहीं 65 टी-20 मैचों में 72 विकेट चटकाए। अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल छह टेस्ट शतक लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल आठ शतक रहे। एकदिवसीय क्रिकेट में 707 रन और टी-20 में उनके नाम 184 रन हैं।

ये भी पढ़ें- India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने पारी की घोषणा का लिया साहसिक फैसला , भारत को 275 रन का लक्ष्य

ताजा समाचार

Kanpur: सीएमओ ने CHC का किया औचक निरीक्षण; 5 स्वास्थ्यकर्मी नदारद मिले, वेतन काटने का आदेश, देरी से आने पर अधीक्षक को लगी फटकार
UP IAS Promotion: यूपी में 150 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, 7 ऑफिसर बनाए गए प्रमुख सचिव
सुलतानपुर: दुराचार के दोषी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, 25 हजार रुपए का लगाया अर्थदण्ड 
संभल में दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
आज से दिन में नहीं गुजरेगी अकबरपुर से ट्रेन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहा है यार्ड रिमॉडलिंग 
Kanpur: सर्दी में लापरवाही से पड़ रहा हार्ट अटैक और लकवा; हैलट में 12 घंटे में आए लकवे के इतने मरीज भर्ती...डॉक्टरों ने दी यह सलाह