Kanpur: फजलगंज में पेयजल लाइन टूटने से जलापूर्ति ठप, पानी को तरसे लोग, जलनिगम के अधिकारियों ने कहा ये...
कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज फायर स्टेशन चौराहे पर टूटी मुख्य पाइप लाइन की जल निगम ने सोमवार सुबह से मरम्मत शुरू कर दी। अधिकारियों के अनुसार कार्य पूरा होने में अभी तीन दिन लगेंगे। सोमवार सुबह पानी की आपूर्ति नहीं होने से दक्षिण क्षेत्र की करीब 10 लाख की आबादी को पानी का संकट झेलना पड़ा, अभी यह संकट तीन दिन रहेगा।
मेट्रो कॉरिडोर-2 के तहत सीएसए से विजयनगर होते हुए बर्रा-8 तक ट्रैक बिछवा रहा है। रविवार रात फजलगंज फायर स्टेशन के पास मेट्रो ट्रैक के लिए खोदाई कराई जा रही थी। इसी दौरान जल निगम की मुख्य पाइपलाइन फट गई। इससे वहां पानी भर गया। सूचना पर बैराज से जलापूर्ति बंद कराई गई थी।
जल निगम के अधिकारियों ने सोमवार सुबह मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग लगवाई। इसके बाद जेसीबी से खोदाई कराई गई। देर शाम क्षतिग्रस्त पाइप निकाल दिया गया था। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सीटीआई के आगे के मोहल्लों, नौबस्ता, बर्रा, जुही, बाबूपुरवा आदि के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति ठप है।
क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को पाइप बदला जाएगा। बुधवार सुबह से ही पानी की आपूर्ति शुरू हो सकेगी। -अनिल कुमार, जेई, जल निगम
यह भी पढ़े- Kanpur: केस्को उपभोक्ताओं के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क, इस नंबर पर कॉल करके दर्ज करा सकेंगे शिकायत...