प्रयागराज: BSA ने जिले में बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता का किया संवर्द्धन- डॉ हरिप्रकाश यादव 

प्रयागराज: BSA ने जिले में बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता का किया संवर्द्धन- डॉ हरिप्रकाश यादव 

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ ( एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने प्रयागराज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के उन्नयन के लिए सम्मानित किए जाने पर मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में बुके देकर सम्मानित किया। 

एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार किया और छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बीएसए ने शिक्षकों को जहां बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित किया वहीं इससे शिक्षण की गुणवत्ता में व्यापक स्तर पर सुधार हुआ है इसका लाभ जिले के परिषदीय विद्यालयों के लाखों बच्चों को मिल रहा है। 

सम्मानित किए जाने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव सहित उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से प्रयागराज बेसिक शिक्षा का नाम प्रदेश और देश में रोशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए वह काम करते रहेंगे। इस दौरान मिड डे मील समन्वयक राजीव कुमार त्रिपाठी, एएओ दीपक कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षाधिकारी क्षमाशंकर पाण्डेय, खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर प्रभाकांत पाण्डेय सहित अन्य लोग थे।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: इन राज्यों से आये किन्नर संतो ने की वापसी, मेला प्रशासन की व्यवस्था पर जताई नाराजगी