बदायूं : बिजली विभाग का संविदाकर्मी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिजली मीटर खराब बताकर कार्रवाई से बचाने को संविदाकर्मी ने लिए थे 10 हजार रुपये

बदायूं : बिजली विभाग का संविदाकर्मी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बदायूं, अमृत विचार। विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की कारगुजारी किसी से छिपी नहीं है। सही काम के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है। वर्ना परेशान किया जाता है। जिसकी कई ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग भी सामने आ चुकी हैं। इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। मंगलवार को एक संविदाकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया है। एंटी करप्शन टीम ने संविदाकर्मी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। वह बिजली मीटर खराब बताकर कार्रवाई के नाम पर डरा रहा था। एंटी करप्शन टीम ने उसके खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई और बरेली ले गई।

कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के ककराला रोड स्थित राजनगर कॉलोनी निवासी अमित कुमार सागर पुत्र राम भरोसे बिजली विभाग में संविदाकर्मी है। वह विद्युत परीक्षण लैब द्वितीय पर तैनात है। सिविल लाइन क्षेत्र के गांव खेड़ा नवादा निवासी हफीजुल पुत्र रहीसुल ने बरेली जाकर एंटी करप्शन टीम को उसकी शिकायत की थी। बताया था कि वह बिजली मीटर खराब बताकर रुपयों का दवाब बना रहा है। बताया कि अमित कुमार सागर उनके घर पर आया था। बताया कि उनके घर का बिजली मीटर खराब है। अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे हो। संविदाकर्मी ने बिली मीटर उतार लिया था। कहा कि कार्रवाई से बचना है तो 10 हजार रुपये देने होंगे। कार्रवाई के लिए वह लगातार हफीजुल पर दवाब बना रहा था कि अगर रुपये नहीं दिए तो रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी। उन्होंने टीम को मजबूत साक्ष्य दिखाए। एंटी करप्शन के ट्रैप टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को जाल बिछाया। विद्युत परीक्षण लैब द्वितीय के आसपास एंटी करप्शन टीम के अधिकारी व कर्मचारी खड़े हो गए। हफीजुल को रुपये लेकर संविदाकर्मी के पास भेजा। कुछ समय तक दोनों की बात हुई। कुछ देर के बाद हफीजुल ने संविदाकर्मी को 10 हजार रुपये दिए। वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने संविदाकर्मी को रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम बिना किसी देरी के संविदाकर्मी को सिविल लाइन कोतवाली ले आई। टीम ने संविदाकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद टीम संविदाकर्मी को बरेली ले गई। शुक्रवार को संविदाकर्मी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

कोई मांगे रिश्वत तो टीम से करें शिकायत
एंटी करप्शन टीम के सीओ ने बताया कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अगर कोई व्यक्ति काम के एवज में रुपये मांगता है तो भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सीओ को मोबाइल नंबर 9454405475 और प्रभारी निरीक्षक 9454401653 पर सूचित करेंगे। संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।