बीडी पांडे अस्पताल में मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा

बीडी पांडे अस्पताल में मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा

नैनीताल, अमृत विचार : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को नैनीताल के राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में जिले में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के लिए 500 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की गई है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता बनी हुई है। कहा कि यदि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए और बजट की आवश्यकता पड़ी, तो सरकार उसे तुरंत जारी करेगी।


 डॉ. रावत ने इस दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें हल्द्वानी ट्रांजिट छात्रावास, बेतालघाट और हल्द्वानी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट और जिला इंट्रीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री योजना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी अस्पताल का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। सेनेटोरियम में 56 करोड़ की लागत से मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा हर ब्लॉक में लैब और जिले में सीसीयू का निर्माण भी किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन की भी सुविधा देने की घोषणा की। कहा कि अगले दो सालों में सर्जनों के पद भी रिक्त नहीं रहेंगे, और जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत, पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, एसीएमओ डॉ. संजीव खर्कवाल मौजूद रहे।

ताजा समाचार

भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए रंजीत मोहिते पाटिल को नोटिस किया जारी 
बलरामपुर अस्पताल में तैयार हुआ मॉड्यूलर ओटी और वार्ड, जल्द होगा उद्घाटन
संभल : कड़ी सुरक्षा के बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर लगा बिजली का मीटर, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ASP 
Bareilly: 15648 अभ्यर्थी 35 केंद्रों पर देंगे UPPCS की परीक्षा, अभी से जान लें ये जरूरी बातें
शीतलहर से बचाव के लिए नगर निगम ने खींचा सुविधाओं का खाका, बेघर नहीं रहेंगे बेसहारा 
मुरादाबाद में भीषण हादसा : पाकबड़ा थाने के सामने हाईवे पर खड़े परिवार को बोलेरो ने रौंदा, चार लोगों की मौत