फतेहपुर मे नहर की खांदी कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न: किसानों में विभाग के खिलाफ गुस्सा
फतेहपुर, अमृत विचार। विजयीपुर विकासखंड क्षेत्र में नहर विभाग की लापरवाही से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है। नहर की खांदी कटने से किसानों की गेहूं की फसल डूब गई है। जिसको लेकर किसानों में विभाग के प्रति गुस्सा हैं।
रविवार की रात अगलेहार मजरे रायपुर भसरौल गांव के समीप सुजानपुर माइनर की नहर की खांदी कट गई। नहर की खांदी कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। नहर की खादी कटने से अगलेहार गांव निवासी सीताराम, राजन अवस्थी, बबलू, देवानंद, रोहित, राजेन्द्र समेत कई किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल में पानी भर गया। देर रात खेतों की रखवाली कर रहे किसान फसल में पानी भरा देख दंग रह गए।
देखते ही देखते किसानों की सैकड़ों बीघा फसल पानी में समा गई। देर रात किसानों ने नहर की कटी हुई खांदी को बांधने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह फसल को देख किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश फैल गया। किसानों ने नहर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। किसानों का आरोप है कि नहर पटरी की बिना मरम्मत व सिल्ट सफाई के ही पानी छोड़ दिया गया है।
जिस वजह से किसानों की गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। देर रात से सुबह करीब आठ बजे तक नहर चलता रहा जिस वजह से पूरा इलाका पानी पानी हो गया है। वहीं किसानों ने बताया कि नहर विभाग के अधिशाषी अभियंता से बार बार कहने के बाद भी नहर पटरी की मरम्मत नहीं कराई गई।
सिल्ट सफाई के नाम पर हुई खानापूर्ति
नहर की सिल्ट सफाई के नाम पर विभाग द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की गई है। आधी अधूरी सफाई कर नहर में पानी छोड़ दिया गया है। जिस वजह से विभागीय लापरवाही से किसानों का नुकसान हो रहा है।
क्या बोले जिम्मेदार
नहर विभाग के जेई सुरेश सचान ने बताया कि नहर की खांदी कटने की जानकारी मिलते ही पानी बंद करा दिया गया है। मौके पर पहुंच कर कटी हुई खांदी को बांधने का काम किया जा रहा है। साथ ही नहर में मरम्मत का काम कराया जाएगा जिससे दोबारा ऐसी समस्या न आ सके।