Kanpur: केस्को ने शुरू की ओटीएस योजना; 1.89 लाख उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा बकाया, सरचार्ज पर 100 प्रतिशत छूट पाने के लिए करें ये...

Kanpur: केस्को ने शुरू की ओटीएस योजना; 1.89 लाख उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा बकाया, सरचार्ज पर 100 प्रतिशत छूट पाने के लिए करें ये...

कानपुर, अमृत विचार। शहर में 1.89 लाख हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनपर केस्को का 226.54 करोड़ रुपया बकाया है। इस बकाया राशि को वसूलने के लिए केस्को ने 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की शुरुआत की है। यह योजना 31 जनवरी तक तीन चरणों में संचालित की जाएगी। सबस्टेशनों में जागरुकता शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। जो बकाया जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 

केस्को में 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की गई। एकमुश्त बकाया जमा करने पर उपभोक्ता को सरचार्ज पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अगर बकायेदारों ने ओटीएस में पंजीकरण कराकर लाभ नहीं लिया तो उनके कनेक्शन काटने की प्रकिया और तेज हो जाएगी। 

केस्को अधिकारियों के मुताबिक शहर के 90 हजार 581 घरेलू उपभोक्ताओं पर केस्को का 115.58 करोड़ रुपये बकाया है। कॉमर्शियल 15 हजार 723 उपभोक्ताओं पर 48.82 करोड़ रुपये, 125 निजी संस्थान में 1.19 करोड़ रुपये और 2530 एसएमई पर 60.96 करोड़ रुपये बकाया है। इस हिसाब से उपभोक्ताओं पर 226.54 करोड़ का बकाया है।

केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि 15 दिसंबर से शुरू की गई ओटीएस योजना के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं को कुल बिल के मूलधन का 30 प्रतिशत जमा करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए प्रारंभिक आकलन केस्को ने किया है, जिसमें एक लाख 89 हजार 59 उपभोक्ताओं को सीधे लाभ दिया जाएगा। 

केस्को के इंजीनियरों ने मीटर के हिसाब से उपभोक्ताओं की संख्या का संभावित आकलन किया है। अपील है कि एकमुश्त समाधान योजना का लोग अधिक से अधिक लाभ पाएं। योजना के तहत जो लोग बकाया नहीं जमा करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ओटीएस योजना का लाभ 31 जनवरी तक दिया जाएगा।

31 दिसंबर तक सरचार्ज में सर्वाधिक छूट 

केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला के मुताबिक यह योजना तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमे 31 दिसंबर तक सरचार्ज में सर्वाधिक छूट मिलेगी। एक किलोवाट तक के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को बकाये का एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। 

एक किलोवाट तक के कनेक्शन वाले जिन उपभोक्ताओं का सितंबर तक पांच हजार रुपये बकाया है, उन्हें पूरा धन जमा करने पर पहले चरण में शत प्रतिशत, दूसरे में 80 प्रतिशत और तीसरे चरण में 70 प्रतिशत तक सरचार्ज में छूट मिलेगी।

10 किस्तों में देने पर 75 प्रतिशत छूट 

केस्को मीडिया प्रभारी के मुताबिक 10 किस्तों में बकाया देने पर पहले चरण में 75 प्रतिशत, दूसरे में 65 व तीसरे में 55 प्रतिशत छूट दी जाएगी। पांच हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर एक साथ भुगतान करने पर 50 से 70 प्रतिशत, वहीं 10 किस्तों में देने पर 40 से 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा एकमुश्त भुगतान करने पर 40 से 60 प्रतिशत छूट मिलेगी। 

वहीं, चार किस्तों में भुगतान करने पर 30 से 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी तरह वाणिज्यिक उपभोक्ताओं, निजी संस्थान, व लघु एवं मध्यम उद्यम श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा एकमुश्त भुगतान पर 40 से 60 प्रतिशत और चार किस्तों में देने पर 30 से 50 प्रतिशत सरचार्ज की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में गो-ग्रीन शिखर सम्मेलन: कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के कुलपति ने की अध्यक्षता, कही ये बातें...

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : 100 करोड़ हिन्दुओं को इजरायल से सबक लेना चाहिये : डॉ प्रवीण तोगड़िया
लखीमपुर खीरी : एसपी से मिले ई-रिक्शा चालक, युवकों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
कानपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में मिनी ओलंपिक्स का आयोजन: 11 विद्यालयों के बच्चों ने लिया भाग
कानपुर के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में कैलीडोस्कोप 2.0 कार्यक्रम का आयोजन: गूंजा राम सिया राम....
कन्नौज में अगरबत्ती बुरादा फैक्ट्री में लगी आग: लाखों की मशीनें, माल जला, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
इटावा के सैफई में जल्द बजेगी शहनाई: अखिलेश के चचेरे भाई आर्यन बंधेगे परिणय सूत्र बंधन में, इस दिन होना है विवाह