बदायूं: छुट्टा पशु बन रहे हादसों की वजह...सांड से टकराकर बाइक सवार बहनोई की मौत, साला घायल

सोमवार दोपहर लगभग एक बजे गांव मझिया और बाबा कॉलोनी के बीच हुआ हादसा

बदायूं: छुट्टा पशु बन रहे हादसों की वजह...सांड से टकराकर बाइक सवार बहनोई की मौत, साला घायल

विजय नगला, अमृत विचार। प्रशासन ने भले ही छुट्टा गोवंश को संरक्षित करने का अभियान चलाया हो लेकिन छुट्टा गोवंश की वजह से मौत का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी सड़क पर घूम रहे सांड़ से टकराकर बाइक सवार बहनोई की मौत हो गई जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन और पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर लगभग एक बजे गांव मझिया और बाबा कॉलोनी के बीच हुआ। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सैंजनी के मजरा भगौतीपुर निवासी नेम सिंह अपने साले दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी चंद्रपाल पुत्र मोरपाल के साथ किसी काम से बाइक से शहर आ रहे थे। रास्ते में मझिया गांव और बाबा कॉलोनी के बीच सड़क पर अचानक सांड आ गए। उनकी बाइक सांड से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने नेम सिंह को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखा और घायल को भर्ती किया गया। कुछ देर के बाद परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : दो लाख रुपये लेकर घर से निकले युवक का खंती में मिला शव