लखनऊ: अवैध संबंधों में बाधा बनने पर रास्ते से हटाया, पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या

लखनऊ: अवैध संबंधों में बाधा बनने पर रास्ते से हटाया, पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या
demo image

मलिहाबाद/लखनऊ, अमृत विचार। अवैध संबंध में बाधक बने पति प्रेम कुमार की हत्या पत्नी ने प्रेमी से करवाई थी। इस हत्याकांड का खुलासा रहीमाबाद पुलिस ने रविवार को किया। एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि गोसाईंगंज चांद सराय निवासी बिजली मैकेनिक प्रेम कुमार 25 नवंबर को कानपुर जाने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। मोबाइल भी स्विच ऑफ था। 

एसओ के मुताबिक प्रेम कुमार को पत्नी खुशबू ने कॉल कर रहीमाबाद के खडऊवा गांव ससुराल बुलाया था। प्रेम को उसका साढ़ू बुद्धिलाल और पत्नी का प्रेमी सुशील यादव शराब ठेके पर ले गए। सभी ने शराब पी। इसके बाद मौका देख सुशील और बुद्धिलाल ने प्रेम को कुएं में धकेल कर उसकी हत्या कर दी। 

पुलिस के मुताबिक खुशबू एक साल से मायके में रहती थी। यह बात प्रेम को खटकती थी। इसे लेकर दोनों में झगड़ा भी होता था। मृतक के पिता रविंद्र के मुताबिक प्रेम के वापस नहीं आने पर बहू खुशबू को कॉल किया था। उसने कुछ नहीं बताया। यहां तक 26 नवंबर को शव मिलने की भी जानकारी छिपाये रखी। पांच दिसंबर को प्रेम के छोटे भाई को एक वीडियो मिला, जिससे प्रेम की मौत की जानकारी हुई। पता चला कि बिजली मैकेनिक रहीमाबाद स्थित ससुराल गया था। 

एसओ अनुभव सिंह के मुताबिक 13 दिसंबर को रविंद्र ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को प्रेम की पत्नी खुशबू, उसके प्रेमी सुशील यादव, सास रामरानी और साढ़ू बुद्धिलाल को गिफ्तार किया गया।

पत्नी व सास की थी प्रेम की संपत्ति पर नजर

एसओ अनुभव सिंह के मुताबिक प्रेम कुमार के पिता रविंद्र के पास गोसाईंगंज में जमीन है। जिसकी कीमत मौजूदा वक्त में करोड़ों में है। इस जमीन पर खुशबू और उसकी मां रामरानी की नजर थी। दोनों लोग प्रेम पर दबाव डाल रहे थे कि संपत्ति अपने नाम करा ले। उसे पत्नी के अनैतिक संबंधों का भी पता चल गया था।

यह भी पढ़ें:-Zakir Hussain: विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, सैन फ्रांसिस्को में ली आखिरी सांस

ताजा समाचार

Kanpur: तनाव बढ़ने से सर्दी में बिगड़ती दिल की हालत, कॉर्डियोलॉजी में बढ़ने लगे हार्ट के मरीज, ऐसे करें बचाव...
ई-वेतन प्रणाली में फंसा कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारियों का वेतन, ऑनलाइन हो रही फीडिंग
अश्लीलता फैला कर कमाए 528K फॉलोवर, अब पहुंचे हवालात
Kanpur: केस्को ने शुरू की ओटीएस योजना; 1.89 लाख उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा बकाया, सरचार्ज पर 100 प्रतिशत छूट पाने के लिए करें ये...
बरेली स्मार्ट सिटी: चार पार्किंग बनाने में 16 करोड़ तो फूंक दिए मगर तीन आज भी बंद
इंडोनेशिया में गो-ग्रीन शिखर सम्मेलन: कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के कुलपति ने की अध्यक्षता, कही ये बातें...