India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया 445 रन पर सिमटा, भारत की खराब शुरुआत

India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया 445 रन पर सिमटा, भारत की खराब शुरुआत

ब्रिसबेन। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट चटकाया जिससे ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को यहां लंच तक पहली पारी में 22 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में है। 

स्टार्क ने भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (04) को शॉर्ट मिडविकेट पर मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में शुभमन गिल (01) भी स्लिप में मार्श को कैच दे बैठे जबकि हेजलवुड ने विराट कोहली (03) को लंच से ठीक पहले विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराके भारत को तीसरा झटका दिया।

 लंच के समय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 14 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर छह विकेट चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 445 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलते हुए 40 रन और जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। 

एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। कैरी ने 45 रन से आगे खेलते हुए रविंद्र जडेजा की गेंद पर फाइन लेग की ओर चौका लगाकर 53 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि स्टार्क ने भी जडेजा को स्लॉग स्वीप करके स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ा। अपनी सटीक गेंदबाजी से एक छोर पर रन गति पर अंकुश लगाने के लिए पहचाने जाने वाले जडेजा ने पांच रन प्रति ओवर की दर से रन दिए और उनके इस प्रदर्शन से तेज गेंदबाजों पर अतिरिक्त बोझ आया। 

गाबा की सतह पर थोड़ा टर्न और उछाल था लेकिन जडेजा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को बहुत सीधी गेंदबाजी करने के दोषी रहे। स्टार्क (18) ने बुमराह पर मिडविकेट पर चौका मारा लेकिन चार गेंद बाद इस भारतीय तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। यह बुमराह का पारी का छठा, श्रृंखला का 18वां और ऑस्ट्रेलिया में 50वां विकेट था।

बारिश के कारण कुछ देर के लिए खेल बाधित रहा और जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मोहम्मद सिराज (97 रन पर दो विकेट) ने नाथन लियोन (02) को बोल्ड कर दिया। आकाश दीप (95 रन पर एक विकेट) ने कैरी को बाउंड्री पर कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। 

ये भी पढ़ें- बारिश के कारण खेल रूका, आस्ट्रेलिया के बिना किसी नुकसान के 28 रन

ताजा समाचार

मुरादाबाद : मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सैकड़ों किसान, की ये मांग
देवरिया: मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से निकला धुआं, मची अफरातफरी
Atul Subhas Case: अब नहीं चलेगा अतुल से भरण पोषण की वसूली का मुकदमा, जानिए क्यों...
कानपुर में ई-रिक्शों की अराजकता से दिनभर रहता महाजाम: सैकड़ों बाइकें बीच सड़क पर बेतरतीब खड़ी रहतीं, लोग होते परेशान
बहराइच: किशोर की मौत होने के बाद भी ट्रैक्टर से रौंदता रहा, 17 टुकड़ों में बरमाद हुआ शव, पढ़िए खौफनाक वारदात की पूरी कहानी
Bareilly News | बरेली में Lekhpal Manish Kashyap Murder Case | हत्या को लेकर मचा भयंकर बखेड़ा