कासगंज: तूफानी गेंदबाजी से एकांश बने मैन ऑफ द मैच, 21 रन देखकर झटके 5 विकेट
कासगंज क्रिकेट एकेडमी ने पटियाली क्रिकेट एकेडमी को दी करारी शिकस्त

कासगंज, अमृत विचार। कासगंज में बाल क्रिकेटर अब परचम लहरा रहा है। कासगंज के बाद अलीगढ़ में बेहतर प्रदर्शन कर चुका है। एक बार फिर कासगंज ने क्रिकेट मैच में क्रिकेटर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। 21 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। उसे मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया है। परिवार और खेल प्रेमियों ने उसे बधाइयां दी हैं और उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कासगंज क्रिकेट एकेडमी एवं और पटियाली क्रिकेट एकेडमी के बीच सीमित 35 ओवर का मैच खेला गया। इस क्रिकेट मैच में कासगंज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और दो विकेट से मैच जीता। इस मैच में कासगंज एकेडमी के बॉलर एकांश झंवर ने 21 रन देकर 5 विकेट लिए। एकांश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कासगंज क्रिकेट एकेडमी व पटियाली क्रिकेट एकेडमी के बीच टॉस उछाला गया। जिसमें पटियाली की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पटियाली की टीम एकांश की तेज गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 20 ओवर में ही 101 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई। वहीं कासगंज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 21 ओवर में ही 8 विकेट गवाकर लक्ष्य पूरा कर लिया। ग्राउंड पर मौजूद सीनियर कोच अखिल दीक्षित, कोच अंकित यादव, सीनियर खिलाड़ी सागर दीक्षित ने एकांश झंवर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया और पुरस्कार दिया। इस रोमांचकारी मैच को देखने के लिए मैदान पर काफी भीड़ रही।