Gonda News: संतोष मिश्रा बने नगर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक, मनोज पाठक गए मनकापुर

Gonda News: संतोष मिश्रा बने नगर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक, मनोज पाठक गए मनकापुर
संतोष मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक-कोतवाली नगर

गोंडा, अमृत विचार। यायातात माह खत्म होते ही पुलिस महकमे बदलाव का दौर शुरू हो गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने रविवार की देर रात जिले की नगर कोतवाली मनकापुर कोतवाली में तैनात SHO की तैनाती में फेरबदल किया है। नगर कोतवाल रहे मनोज पाठक को इसी पद पर मनकापुर कोतवाली भेजा गया है जबकि मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक रहे संतोष मिश्रा को नगर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गयी है।

cats
मनोज पाठक, प्रभारी निरीक्षक-मनकापुर

 

नगर कोतवाल रहे मनोज पाठक शहर कोतवाल की भूमिका में फिट नहीं बैठ रहे थे। उनके कार्यकाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर में बवाल हुआ था। इसमें एसपी को खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर मोर्चा संभालना पड़ा था। कड़ी मशक्कत के बाद इस बवाल को नियंत्रित किया जा सका था। 

इस घटना को कोतवाली पुलिस की ढिलाई का नतीजा माना जा रहा था। इसके बाद से ही यहां बदलाव की आहट शुरू हो गयी थी लेकिन त्योहारों के चलते यह परिवर्तन रुका हुआ था। वहीं मनकापुर कोतवाल रहे संतोष मिश्रा की गिनती तेज तर्रार पुलिस अफसरों में होती है। वह कड़क‌ स्वभाव के अफसरों में गिने जाते हैं। माना जा रहा है कि उनकी तैनाती से शहर की कानून व्यवस्था में बदलाव आयेगा और शहर की पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर पहुंचें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: बोले- शिक्षा से सामाजिक विकार दूर होते, बच्चों को माता-पिता का करना चाहिए सम्मान