हर महीने हजारों खर्च करने के बाद भी बेड पर लोट रहे कीडे मकौड़े, बलरामपुर अस्पताल का हाल बदहाल
4.png)
लखनऊ, अमृत विचार : बलरामपुर अस्पताल के वार्डों में मरीजों को हानिकारक कीड़ों से बचाने के लिए अस्पताल प्रशासन हर माह हजारों रुपये पेस्ट कंट्रोल के नाम पर फूंक रहा है। इसके बाद भी वार्ड व बेड में कॉकरोच और खटमल जैसे कीड़े पनप आए हैं। इसे लेकर तीमारदारों ने शिकायत दर्ज कराई। अफसरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को कई वार्डों में जाकर दवाओं का छिड़काव कराने के साथ बेडों और गद्दों की भी सफाई कराई है।
बलरामपुर अस्पताल 800 बेड की क्षमता का अस्पताल है। यहां पर हर वक्त 500 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं। अस्पताल की सफाई व्यवस्था का जिम्मा निजी कंपनी पास है। वहीं पेस्ट कंट्रोल का अनुबंध दूसरी कंपनी से है। हर साल करीब एक लाख रुपये कॉकरोच मारने के नाम पर फूंके जा रहे हैं। इसके बाद भी बेड व वार्डों में कॉकरोच और खटमल होने की शिकायत है। आरोप है कंपनी पेस्ट कंट्रोल के नाम पर खेल कर रही है। रोस्टर के हिसाब से दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया। न्यू बिल्डिंग के वार्ड में कॉकरोच होने कीशिकायत पर अफसरों ने शनिवार को निजी कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर दवाओं का छिड़काव कराया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कंपनी को पेस्ट कंट्रोल ठीक ढंग से करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद भी शिकायतमिली तो अनुबंध समाप्त होगा।