कानपुर के सपा कार्यालय में विधायक नसीम सोलंकी का हुआ भव्य स्वागत: बाेलीं- जनता की समस्याओं को हल करना प्राथमिकता

कानपुर के सपा कार्यालय में विधायक नसीम सोलंकी का हुआ भव्य स्वागत: बाेलीं- जनता की समस्याओं को हल करना प्राथमिकता

कानपुर, अमृत विचार। नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में सीसामऊ विधानसभा की विधायक नसीम सोलंकी का भव्य स्वागत किया गया। नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि विधायक नसीम सोलंकी ने जिस सौम्यता, सफलता व स्नेह से जनता के बीच जाकर अन्याय के विरुद्ध अवाज उठाकर और परिश्रम करके जो जीत हासिल की है, वह काबिले तारीफ है। 

महानगर में दो दशक बाद महिला की जीत हुई है। सपा महामंत्री संजय सिंह बंटी सेंगर ने कहा कि पीडीए मिशन की मजबूती, सीसामऊ की जीत आगे चलकर 2027 में प्रदेश में सपा सरकार बनाकर एक नई मिसाइल कायम करेगी। 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नसीम सोलंकी ने सभी धर्म का सम्मान करते हुए शोषित, पीड़ित, दलित व पिछड़ों आदि सभी का दिल जीत कर उपचुनाव में एक ऐतिहासिक नजीर बनाई है। सपा विधायका नसीम सोलंकी ने कहा कि जनता की समस्याओं को हल करना प्राथमिकता है। 

विधानसभा में भी आवाज उठाकर जनता के आदेशों का पालन करेंगी। इस दौरान पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, नंदलाल जयसवाल, आनंद शुक्ला, महेंद्र सिंह, सत्यनारायण गहरवार, फखरे आलम, रजत मिश्रा, सुलेखा यादव, दीपक खोटे, पूजा यादव, दीपिका मिश्रा समेत आदि सपाई रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में आयकर और जीएसटी छापेमारी के विरोध में बर्तन बाजार बंद: व्यापारियों ने अधिकारियों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा