गोंडा: चार्ज संभालते ही तेवर में आए डीआईजी, अतिक्रमण पर चला डंडा तो साफ हुई सड़कें

गोंडा: चार्ज संभालते ही तेवर में आए डीआईजी, अतिक्रमण पर चला डंडा तो साफ हुई सड़कें

अमृत विचार, गोंडा: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ डीआईजी का फरमान असर दिखाने लगा है। डीआईजी के आदेश पर जिले भर की पुलिस सक्रिय हो गयी है। शुक्रवार को धानेपुर पुलिस ने कस्बे में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर किसी ने सड़क के पटरियों पर अवैध रूप से दुकान लगायी तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी। 

देवीपाटन मंडल के नवागत डीआईजी अमित पाठक ने चार्ज संभालते ही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सभी थानों के पुलिसकर्मियों को सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को हटाने का फरमान जारी किया है‌। गुरुवार को डीआईजी ने इटियाथोक थाने का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे जबरदस्त अतिक्रमण देखने को मिला था। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने सभी थानों को सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है। डीआईजी के फरमान पर शुक्रवार को धानेपुर पुलिस ने कस्बे का भ्रमण कर अतिक्रमण हटवाया और पटरी दुकानदारों को हिदायत दी कि आगे से वह अपनी दुकानों को पटरी छोड़कर लगाएं। एसओ सुनील सिंह के नेतृत्व में पुलिसफोर्स ने धानेपुर बस स्टाप से लेकर ब्लाक तिराहे तक सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण से खाली कराया। एसओ ने बताया कि सभी दुकानदारों को अपनी सीमा के भीतर दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही हिदायत दी गयी है कि अगर किसी ने सड़क की पटरी पर दुकान लगायी तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें: भूरी हत्याकांड : पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की थी असलम की घेराबंदी, महिला की बेटियां बोलीं-धमकी देता था आरोपी

ताजा समाचार