संभल में नौ अवैध अस्पताल व एक पैथालॉजी लैब सील होने से मची खलबली

संभल में नौ अवैध अस्पताल व एक पैथालॉजी लैब सील होने से मची खलबली

संभल, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने संभल तहसील क्षेत्र में अवैध अस्पतालों और पैथालॉजी लैब के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें नौ अवैध अस्पताल और एक पैथालॉजी लैब को सील करते हुए डॉक्टरों और संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी शुरू की।

नोडल अधिकारी डॉ.मनोज चौधरी ने शनिवार को तहसील क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की। नोडल अधिकारी ने बताया कि रुकनुद्दीन सराय में अवैध रूप से संचालित शिफा हेल्थ केयर सेंटर, गांव पीपली रहमापुर में मन्नत हॉस्पिटल, गांव हिसामपुर में शिफा क्लीनिक, माडली समसपुर में मेरठ हेल्थ केयर, पंसुखा में लीबा सैफी क्लीनिक, मुख्तयार हेल्थ क्लीनिक, डॉ.इमरान के क्लीनिक, देहपा में डॉ.कुलदीप के क्लीनिक, माडली समसपुर में मोहम्मद कामरान अली के अस्पताल, खग्गूपुर में लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब को सील किया गया। 

इनके डॉक्टरों और संचालकों से स्वास्थ्य विभाग के प्रमाण पत्र मांगे गए लेकिन नहीं दिखा पाए। जिसके बाद कार्रवाई की गई। संचालकों एवं डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इस कार्रवाई से खलबली का माहौल बना रहा। नोडल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को गांव गांव मोहम्मदपुर टांडा में अवैध पांच क्लीनिक और एक पैथालॉजी लैब को नियमविरुद्ध तरीके से संचालित करने पर सील किया गया था। इनके संचालकों और डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।