UPI के बाद WhatsApp का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई दिक्कतें

UPI के बाद WhatsApp का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई दिक्कतें

Whatsapp Down: देशभर में शनिवार शाम हजारों-लाखों यूजर्स को UPI के बाद व्हाट्सएप यूज करने में समस्या का सामना करना पड़ा। तमाम यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी आई। वहीं व्हाट्सएप डाउन होने के बाद से तमाम यूजर्स एक्स पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

ऐप आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के मुताबिक 81 प्रतिशत यूजर्स ने मैसेज भेजने में परेशानी आने की शिकायत की, वहीं 16 प्रतिशत यूजर्स ने ओवरऑल ऐप एक्सपीरियंस को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।

इससे पहले शनिवार दोपहर को यूपीआई सर्विस के जरिए डिजिटल पेमेंट को लेकर भी इसी तरह की परेशानी आई थी। यूपीआई पर आउटेज की वजह से देश भर में लाखों लोगों को परेशानी आई। 

दरअसल, यूजर्स ने व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायतें की। इस दौरान यूजर्स ने अपने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट भी साझा किए। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने पंचायत सीरीज के बनराकस का मीम शेयर करते हुए लिखा कि 'सब कुछ बहुत धीरे-धीरे हो रहा है'। वहीं कुछ यूजर्स ने अपने भेजे गए मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन मैसेजेस में लाल निशान बनकर आ रहा है और मैसेज नहीं जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर चल रहा Blurry Image का नया बवाल, एक क्लिक में अकाउंट हैक या खाली