साइबर ठग ने दोगुने मुनाफे का दिया लालच और फिर ठग लिए 3 लाख 51 हजार रुपये..

ऑनलाइन शेयर मार्केटिंग की आड़ में 3.51 लाख की ठगी

साइबर ठग ने दोगुने मुनाफे का दिया लालच और फिर ठग लिए 3 लाख 51 हजार रुपये..

रुद्रपुर, अमृत विचार।  कोतवाली इलाके की रहने वाली एक महिला को ऑनलाइन शेयर मार्केटिंग ट्रेडिंग की आड़ में लाखों की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीर हकीकत राय मार्ग निवासी अनुराधा साह ने बताया कि उसके मोबाइल पर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग मार्केटिंग का प्रचार देखा। जब लिंक पर क्लिक किया तो नंबर व्हाटसअप ग्रुप से जोड़ दिया गया। इसके बाद एक युवती की कॉल आयी और उसने ऑनलाइन शेयर मार्केटिंग ट्रेडिंग में निवेश करने पर दोगुना मुनाफा होना बताया और ऑनलाइन की कई लोगों के जुड़े होने की जानकारी दी।


जब उसने दिए गए खाते में 3.51 लाख रुपये निवेश किए तो ऑनलाइन दोगुना मुनाफा भी दिखने लगा। जब खाते में पैसा देने का दबाव बनाया तो आरोपी आनाकानी व टालमटोल करने लगा। दबाव बनाने पर मोबाइल फोन कर दिया तो ठगी होने की भनक लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।