फतेहपुर में पुजारी को बंधक बना मंदिर में हुई लाखों की चोरी: दो सौ साल पुराना मंदिर, इस नाम से है प्रसिद्ध
फतेहपुर, अमृत विचार। ललौली थाना क्षेत्र के मुक्तौर गांव मे देवरान रोड पर स्थित हनुमान जी के करीब दो सौ साल पुराने मंदिर में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने पुजारी को तमंचे के बल पर बंधक बना मूर्ति में लगे जेवरात उठा ले गए।
मंदिर के पुजारी छंगू यादव का आरोप है कि देर रात वह मंदिर परिसर पर था। करीब दो बजे के आसपास कुछ अज्ञात चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए। चोरों ने पुजारी को तमंचा दिखाते हुए बंधक बना लिया। पुजारी को बंधक बना चोरों ने हनुमान जी की मूर्ति में लगे चांदी के मुकुट आंखों और होंठ पर लगे चांदी के जेवराज भी निकाल ले गए।
चोरों के जाने के बाद पुजारी ने ग्रामीणों को मंदिर में चोरी होने की बात सुनाई। सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सुबह मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि मंदिर करीब दो सौ साल पुराना है जो महावीर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध था। मंदिर में चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि हनुमान जी की मूर्ति करीब लाखों रुपये के जेवरात जड़े हुए थे। जिन्हें चोर निकाल ले गए हैं।