फतेहपुर में पुजारी को बंधक बना मंदिर में हुई लाखों की चोरी: दो सौ साल पुराना मंदिर, इस नाम से है प्रसिद्ध

फतेहपुर में पुजारी को बंधक बना मंदिर में हुई लाखों की चोरी: दो सौ साल पुराना मंदिर, इस नाम से है प्रसिद्ध

फतेहपुर, अमृत विचार। ललौली थाना क्षेत्र के मुक्तौर गांव मे देवरान रोड पर स्थित हनुमान जी के करीब दो सौ साल पुराने मंदिर में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने पुजारी को तमंचे के बल पर बंधक बना मूर्ति में लगे जेवरात उठा ले गए। 

मंदिर के पुजारी छंगू यादव का आरोप है कि देर रात वह मंदिर परिसर पर था। करीब दो बजे के आसपास कुछ अज्ञात चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए। चोरों ने पुजारी को तमंचा दिखाते हुए बंधक बना लिया। पुजारी को बंधक बना चोरों ने हनुमान जी की मूर्ति में लगे चांदी के मुकुट आंखों और होंठ पर लगे चांदी के जेवराज भी निकाल ले गए। 

चोरों के जाने के बाद पुजारी ने ग्रामीणों को मंदिर में चोरी होने की बात सुनाई। सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सुबह मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

बताया जा रहा है कि मंदिर करीब दो सौ साल पुराना है जो महावीर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध था। मंदिर में चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि हनुमान जी की मूर्ति करीब लाखों रुपये के जेवरात जड़े हुए थे। जिन्हें चोर निकाल ले गए हैं।

ये भी पढ़ें- ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका

ताजा समाचार

सर्दी में लापरवाही से पड़ रहा अटैक, लकवा ग्रस्त हो रहे लोग: कानपुर के हैलट अस्पताल की ओपीडी में हार्ट, अस्थमा से पीड़ित मरीज पहुंच रहे
मुरादाबाद : रामगंगा विहार जाने वाले मार्ग पर चौक का नाम चित्रगुप्त चौक रखने की मांग, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
जनता ने फ्लैट ठुकराए तो पेड़ बिछाकर रास्ते किए बंद: कानपुर में केडीए की जवाहरपुरम योजना में बने फ्लैट्स की हालत बदतर
मॉस्को में विस्फोट, रूस के परमाणु सेना प्रमुख Igor Kirillov की मौत...यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस ने ली जिम्मेदारी
‘एक देश-एक चुनाव’ संबंधी विधेयक लोकसभा में पेश, पक्ष में 269 और विपक्ष में पड़े 198 वोट...JPC को भेजा गया
Shahjahanpur: टीचर की हत्या, सगे जीजा ने घर में घुसकर चाकू से काट दिया गला