Barabanki News : स्कूल में भतीजे की पिटाई की शिकायत करने पहुंचे चाचा से प्रबंधक ने की धक्का-मुक्की

बाराबंकी, अमृत विचार : कोठी थानाक्षेत्र अंतर्गत मानस विहार उचिटा में एक निजी स्कूल में सोमवार को कक्षा दो के छात्र को प्रबंधक ने पीट दिया। इसकी शिकायत लेकर उनके चाचा स्कूल पहुंचे, तो प्रबंधक ने उससे भी अभ्रदता करते हुए उन्हें जमीन पर धकेल दिया। इसके बाद छात्र के परिजनों ने स्थानीय थाने में प्रबंधक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने प्रबंधक को हिरासत में लिया है। बीईओ सिद्धौर ने भी स्कूल पहुंचकर जांच की और मान्यता व भवन नक्शा आदि संबंधित अभिलेख तलब किए।
दरअसल, कोठी थाना क्षेत्र के अरूई गांव में मानस विहार उचिटा स्थित पंडित ब्रह्म दत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सैदपुर पोराई गांव निवासी शिवदीप वर्मा का बेटा आर्यन वर्मा कक्षा दो का छात्र है। लिखित शिकायत में परिजनों ने बताया कि सोमवार को आर्यन स्कूल गया था। पढ़ाई को लेकर प्रबंधक शैलेश तिवारी ने उनके बेटे को बुरी तरह से पीट दिया था। इसके बाद आर्यन रोता हुआ घर पहुंचा। चाचा कुलदीप वर्मा ने बताया कि प्रबंधक की पिटाई से भतीजे आर्यन की आंख में गंभीर चोट आई हैं। भतीजे की बात सुनकर वह फौरन स्कूल पहुंच गया।
आरोप है कि बातचीत के दौरान प्रबंधक का पारा हाई हो गया। इसके बाद प्रबंधक उनसे अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर प्रबंधक ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।, कोठी प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्र के पिता ने प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके आधार पर स्कूल प्रबंधक शैलेश तिवारी को हिरासत में लिया गया है। बीईओ सिद्धौर प्रमोद कुमार उपाध्याय ने भी विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन के नक्शा व मान्यता आदि संबंधित दस्तावेज तलब किए गए हैं। यदि मान्यता से अधिक कक्षाएं संचालित होना प्रकाश में आया तो विद्यालय सीज कर दिया जाएगा।
शिक्षिका पर छात्र को पीटने का आरोप
लोनीकटरा थाना अंतर्गत शिवनाम निवासी मकरध्वज विश्वकर्मा का बेटा रजत प्राथमिक विद्यालय शिवनाम में कक्षा पांच में पढ़ता है। लिखित शिकायत में पिता ने बताया कि शनिवार को बेटा स्कूल गया था। उनका आरोप है कि सहायक अध्यापिका रितू ने बुरी तरह से बेटे को बेवजह पीट दिया था। मां अमिता का कहना है कि सहायक अध्यापिका की पिटाई से बेटे के गाल पर निशान पड़ गए हैं। सोमवार को परिजन सहायक अध्यापिका से मिलने पहुंचे तब उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया।
इसके बाद पिता ने खंड शिक्षा अधिकारी और लोनीकटरा थाने में शिकायत की। प्रधानाध्यापिका किरन कुमारी का कहना है छात्र अपनी कक्षा की छात्रा को अपशब्द कह रहा था। वहीं शिक्षिका रितु का कहना है कक्षा 5 में पढ़ने वाली एक छात्रा से वह छात्र लगातार अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर रहा था। उनके सामने ही कक्षा में लड़के ने दोबारा लड़की को परेशान किया। जिससे नाराज होकर उन्होंने छात्र को दो थप्पड़ लगा दिये। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद का कहना है कि विभागीय जांचकर बीएसए को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: मकान पर कब्जा करने के आरोप में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित