बरेली: मेयर की यूनिवर्सिटी को नोटिस, उमेश गौतम और BDA आमने-सामने...जॉकी शोरूम के विवाद ने पकड़ा तूल

बरेली: मेयर की यूनिवर्सिटी को नोटिस, उमेश गौतम और BDA आमने-सामने...जॉकी शोरूम के विवाद ने पकड़ा तूल

बरेली, अमृत विचार : प्रभात नगर में जॉकी शोरूम को सील करने के साथ शुरू हुआ विवाद अब मेयर की यूनिवर्सिटी को डायरेक्टर हाउस के निर्माण पर नोटिस देने तक पहुंच गया है। बीडीए की ओर से यह नोटिस डायरेक्टर हाउस के मानचित्र और शमन शुल्क पर जारी किया गया है जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है। मेयर और बीडीए आमने-सामने आ गए हैं।

जॉकी शोरूम पर विवाद 30 नवंबर को तब शुरू हुआ, जब बीडीए की टीम उसे अवैध बताते हुए सील करने पहुंची थी। यह शोरूम एक आर्किटेक्ट के भाई रोहित शौरी का है। बीडीए अफसरों के मुताबिक इस शोरूम को पहली बार जुलाई में सील किया गया था मगर उसकी सील तोड़कर उसे फिर खोल दिया गया। बीडीए ने इस पर रोहित शौरी समेत कई लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कराई थी। 

30 नवंबर को बीडीए की टीम शोरूम को दोबारा सील करने पहुंची तो हंगामा हो गया। शोरूम मालिक के साथ व्यापार मंडल के तमाम नेता और दुकानदारों ने विरोध करते हुए बीडीए की टीम को कार्रवाई करने से रोककर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मेयर उमेश गौतम इस दौरान पहुंचे थे। भारी विरोध की वजह से 30 नवंबर को बीडीए अधिकारियों को शोरूम को बगैर सील किए लौटना पड़ा था। लेकिन सोमवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ सुबह 7 बजे ही पहुंचे बीडीए अधिकारियों ने उसे सील कर दिया, साथ ही उस पर ध्वस्तीकरण का नोटिस भी चस्पा कर दिया।

इसके बाद बृहस्पतिवार को मेयर की यूनिवर्सिटी के पास डायरेक्टर हाउस के निर्माण पर बीडीए की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया। इस नोटिस में सात बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीडीए अफसरों का कहना है कि नियमों के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

शोरूम को 25 दिन का समय देने पर हो रही है चर्चा : जॉकी
शोरूम को सील करने की कार्रवाई की काफी चर्चा है क्योंकि बीडीए ने इसे अवैध करार देते उसके मालिक को 25 दिसंबर तक का समय दिया है। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता व सक्षम प्राधिकारी योगेंद्र कुमार की ओर से नगर नियोजन अधिनियम 1973 की धारा 27 (1) तहत 25 नवंबर 2024 को ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 25 दिसंबर 2024 तक भवन का स्वामी खुद उसे ध्वस्त कर ले अन्यथा बीडीए उसे ध्वस्त कर इसका खर्च भी वसूल करेगा।

व्यापारी आज करेंगे बैठक, कई नेताओं ने अब चुप्पी साधी
व्यापारियों की ओर से जॉकी शोरूम को सील किए जाने की कार्रवाई का विरोध जारी है। शुक्रवार को बैठक कर अ बनाने की बात कही गई है। हालांकि बीडीए की नई कार्रवाई के बाद अब तक विरोध की अगुवाई कर रहे कई नेताओं है। कहा जा रहा है कि कई अवैध निर्माण बीडीए की रडार पर है, जिनके मालिक कई नामी व्यापारी है। इस वजह से आकर विरोध करने का इरादा टाल दिया है। आपसी संपर्क कर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।

मुझे अभी इस प्रकरण में कुछ नहीं कहना है। यह कोई मुद्दा नहीं है। जो भी काम होता है, उसे निष्पक्ष रूप से किया जाता है- मनिकंडन ए, उपाध्यक्ष बीडीए।

इस प्रकरण में अभी बहुत कुछ नहीं  कहा जा सकता है। पूरा मामला समझकर शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से विस्तृत बातचीत करेंगे। मैं हमेशा लोगों के साथ खड़ा हूं। सभी का सहयोग करता हूं, जो समस्या होगी, उसका निदान किया जाएगा- उमेश गौतम, मेयर।

यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम की विज्ञापन एजेंसी पर कार्रवाई, ढाई करोड़ रुपए बकाया...हटाए गए यूनिपोल