Kannauj में जिला पंचायत का बाबू वीरेंद्र दुबे निलंबित: गलत व्यवहार व अभद्र भाषा-शैली को लेकर परेशान थे कर्मी

अपर मुख्य अधिकारी ने कई शिकायतों के बाद की कार्रवाई

Kannauj में जिला पंचायत का बाबू वीरेंद्र दुबे निलंबित: गलत व्यवहार व अभद्र भाषा-शैली को लेकर परेशान थे कर्मी

कन्नौज, अमृत विचार। जिला पंचायत में तैनात बाबू वीरेंद्र दुबे को कई आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ कई शिकायतें थीं। इसकी पुष्टि अपर मुख्य अधिकारी जग प्रसाद मौर्य ने की है।  

अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि बाबू के निलंबन के बाद रमेश को चार्ज दिया गया है। तैनाती के दौरान कई बार वीरेंद्र दुबे पर नशे में आकर कार्यालय में काम करने और कर्मचारियों व अन्य लोगों से अभद्र तरीके से पेश आने के आरोप लगे हैं। 

अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि आरोपी बाबू के गलत व्यवहार की वजह से कई कर्मचारी परेशान रहते थे। इसके अलावा गलत तरीके से बयान देने का भी मामला सामने आया था। इन सब कारणों से निलंबन किया गया है। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि इन दिनों बाबू अस्वस्थ भी चल रहे हैं। परिजन उनका इलाज करा रहे हैं। 

एक और जेई की तैनाती

अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत में एक और जेई पंकज यादव की तैनाती हो गयी है। योगदान आख्या भी दे दी है और प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। 

कार्य में तेजी लाने को चर्चा

बुधवार को एएमए ने प्रभारी अभियंता अशोक यादव, कार्याधिकारी विनोद कुशवाहा व जेई एसपी शर्मा आदि के साथ बैठक की। साथ ही ठेकेदारों की ओर से किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। एएमए ने कहा कि ठेकेदारों को फोन कराकर अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाए। जो कार्य आवंटित हो चुके हैं उनको भी शुरू करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें- मैं और जीना नहीं चाहता...मैंने 20 हजार रुपये नहीं चुराए: कानपुर में सुसाइड नोट लिखकर शराब ठेके का सेल्समैन ट्रेन के आगे कूदा, मौत

 

 

ताजा समाचार

रबड़ फैक्ट्री: जमीन के लिए नए केस दाखिल करने को मिली मंजूरी, शासन को भेजा गया था प्रस्ताव
बहराइच में भीषण हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 11 घायल
मुरादाबाद: भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर 10 से ज्यादा लोगों ने किया जानलेवा हमला
Devendra Fadnavis Oath: देवेन्द्र फडणवीस आज शाम को लेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती
STF ने किया सीबीआई अधिकारी बनकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार