Kannauj: ठठिया डकैती में 50 हजार का इनामी दबोचा गया, आरोपी ने दो गांवों में दंपति को घायल कर घटना को दिया था अंजाम
कन्नौज, अमृत विचार। सितंबर के महीने में ठठिया थाना क्षेत्र के दो गांवों में पड़ी डकैती के मामले में एसटीएफ व ठठिया पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार किया है। अभियुक्त से लूटा हुआ सोने का एक माथे का टीका व 18,000 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
पुलिस कार्यालय में प्रशिक्षु सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि 03/04 सितंबर की रात ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम फतुआंपुर व बस्ता में दो घरों में डकैती पड़ी थी। इसमें फतुआंपुर के संतोष कुमार व उनकी पत्नी के मकान में घुसे डकैतों ने दोनों को मारपीट कर अलमारी में रखे जेवर व पैसे लूट लिए थे। इसके बाद बस्ता गांव पहुंचकर भी डकैती डाली थी। मामले में घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराते हुए डकैती की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
इसमें रवि पुत्र प्रदीप निवासी मनवा थाना अटरिया जिला सीतापुर वांछित चल रहा था। रवि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र ने 50,000 का पुरस्कार घोषित किया था। 23 नवंबर को थाना ठठिया पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अभियुक्त रवि उर्फ प्रदीप पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मनवा थाना अटरिया जिला सीतापुर को ठठिया मण्डी अण्डर पास से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक माथे का टीका सोने का व 18,000 रुपये नगद बरामद हुए। इस मामले में पूर्व में 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
दो कार और एक बाइक से आए थे डकैत
सीओ जानकारी दी कि आरोपी ने बताया कि ग्राम फतुआपुर व ग्राम बस्ता में लूटपाट के लिये अपने साथियों के साथ हुन्डई कार आई10 यूपी 32 एचटी 7058, कार डस्टर यूपी 32 जेएम 1454 एवं बिना नम्बर मोटरसाइकिल होंडा एक्सट्रीम से सीतापुर से आये थे। दोनों कारों व मोटर साईकिल को गांव के बाहर खड़ी करके ग्राम फतुआपुर व ग्राम बस्ता में खेतों में बने 02 घरों से जेवरात व पैसा लूट लिये थे। ग्राम फतुआपुर घर से 02 मोबाईल फोन भी छीन लिये थे और दंपति को मारा पीटा था। वे लोग जो घर गांव के बाहर एकान्त में बने होते थे उनको निशाना बनाकर लूटपाट करते थे।
इस टीम ने पाई सफलता
टीम प्रभारी एसटीएफ, लखनऊ निरीक्षक घनश्याम यादव, एसओ ठठिया थाना अरुण कुमार चौधरी, एसआई हसीब अहमद, एसटीएफ के एसआई प्रताप नरायन सिह, विनोद कुमार सिह, एसटीएफ के ही एचसी सरोज कुमार अवस्थी,मुकेश प्रजापति, राजेश पाल, भूपेन्द्र सिह दांगी और राकेश कुमार मिश्रा।