Kanpur Dehat Accident: ट्रैक्टर में पीछे से टकराई कार...दो मजदूरों की मौत व 11 घायल, झारखंड के बोकारो से दिल्ली जा रही थी

Kanpur Dehat Accident: ट्रैक्टर में पीछे से टकराई कार...दो मजदूरों की मौत व 11 घायल, झारखंड के बोकारो से दिल्ली जा रही थी

कानपुर देहात, अमृत विचार। झारखंड के बोकारो से दिल्ली जा रही कार चालक के झपकी आने से सूर्या तिराहे के पास हाईवे के ओवरब्रिज पर सफाई कार्य में लगे ट्रैक्टर में पीछे से टकरा गई। जिससे साफ-सफाई कर रहे दो सफाई कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे में कार सवार छह व पांच सफाई कर्मी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने छानबीन कर घायलों को सीएचसी भेजा। जहां छह लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दिल्ली के आरजेडी पालम कालोनी राजनगर निवासी कार चालक सुधीर कुमार सिंह (39) अपने साथ भाई रंजीत सिंह (43), पुत्र ईशांत (3) व दक्ष (5), भतीजी पूर्वी (11), भाभी ललिता सिंह (42) व पुत्री मान्या (13) के साथ झारखंड के बोकारो से वापस घर कार से जा रहे थे। इसी दौरान बुधवार सुबह सिकंदरा कस्बा के सूर्या तिराहे के पास नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज के ऊपर साफ कर्मी ट्रैक्टर से साफ-सफाई कर थे। 

तभी कार चालक को अचानक झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सफाई कार्य में लगे ट्रैक्टर में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गई। घटना में सफाई कर रहे सफाई कर्मी औरैया के शेख करमपुर निवासी छोटेलाल (65) व यहीं के सुरेंद्र कुमार (60) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जनपद प्रयागराज के रहने वाले सफाई कर्मी रामबहादुर सेन (41), शेखपुर औरैया के श्याम बाबू (40), राकेश कुमार (50), रामप्रसाद (60) व चरन सिंह (50) समेत कार सवार छह लोग घायल हो गए। 

सूचना पर सिकंदरा एसडीएम श्याम नरायण शुक्ला, सीओ संजय वर्मा व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। 

जहां रंजीत सिंह, ईशांत, पूर्वी, ललिता सिंह, रामबहादुर व चरन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अकबरपुर रेफर कर दिया गया। यहां से महिला को गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि दोनों मृतक सफाई कर्मियों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर सफाई कर रहे ट्रैक्टर व कर्मियों से टकराई है। जिसमे दो सफाई कर्मियों की मौत हुई है। जबकि कार सवारों समेत 11 लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।- बीबीजीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक

एसपी ने घायलों का लिया हाल

सिकंदरा में हादसे के चलते दो सफाई कर्मियों की मौत समेत 11 लोगों के घायल होने की जानकारी पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों का हालचाल लिया और बेहतर इलाज के लिए कहा। 

ये भी पढ़ें- मैं और जीना नहीं चाहता...मैंने 20 हजार रुपये नहीं चुराए: कानपुर में सुसाइड नोट लिखकर शराब ठेके का सेल्समैन ट्रेन के आगे कूदा, मौत

ताजा समाचार

रबड़ फैक्ट्री: जमीन के लिए नए केस दाखिल करने को मिली मंजूरी, शासन को भेजा गया था प्रस्ताव
बहराइच में भीषण हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 11 घायल
मुरादाबाद: भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर 10 से ज्यादा लोगों ने किया जानलेवा हमला
Devendra Fadnavis Oath: देवेन्द्र फडणवीस आज शाम को लेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती
STF ने किया सीबीआई अधिकारी बनकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार