Kanpur Dehat: आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर हंगामे का प्रयास, गांव में पुलिस तैनात, क्षतिग्रस्त प्रतिमा की कराई गई मरम्मत
कानपुर देहात, रसूलाबाद, अमृत विचार। थाने के सीमावर्ती ग्राम जसापुर में किसी ने रात में गांव के बाहर तालाब किनारे लगी आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जानकारी पर कुछ लोगों ने हंगामे का प्रयास किया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीओ, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी समेत कई अन्य थानों का फोर्स पहुंचा और छानबीन की।
रसूलाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया यूपी 112 डायल पर जसापुर गांव के पंकज ने आंबेडकर प्रतिमा के क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों को समझाया गया और 1996 में स्थापित इस प्रतिमा के बनाने वाले बंगाली मूर्तिकार के पुत्र प्रेम को बुलवाकर मरम्मत कराई। इसपर ग्रामीण शांत हो गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि भीम आर्मी संगठन के जिलाध्यक्ष भी मौके पर आए थे। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर संतोष जताया है। प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले के संबंध में छानबीन की जा रही है। इस संबंध में भीम आर्मी संगठन के राम प्रकाश दिवाकर ने बताया कि प्रशासन ने मामूली रूप से क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करा दिया है। वहीं नायब तहसीलदार अभिनय चतुर्वेदी ने बताया की प्रशासन की तात्कालिक कार्रवाई से ग्रामीण संतुष्ट है। ऐहतियात के लिए पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है।